:: नोटों का कुछ बंडल लेकर ग्रामीण भागे, फिर पुलिस को लौटाया :: पुलिस ने अब तक तीन बदमाशों को किया गिरफ्तार, ग्रामीणों से भी पूछताछ संवाददाता, मुजफ्फरपुर गायघाट के बहादुरपुर गांव में सोमवार की दोपहर पैसे की अदला- बदली करने के दौरान दरभंगा और गायघाट के अपराधियों के बीच में विवाद हो गया. दोनों पक्ष ने एक दूसरे पर हमला कर दिया. इस दौरान दरभंगा के दो अपराधी कार में अपने साथ लाये नोटों का बंडल लेकर मौके से फरार हो गये. वहीं, गायघाट थाना क्षेत्र के अपराधी की स्कॉर्पियो कार का पीछा करने के दौरान अनियंत्रित होकर लीची गाछी में घुस गयी. स्कॉर्पियो में नोटों का बंडल देखकर आसपास के ग्रामीण टूट पड़े. कोई तीन तो कोई पांच नोट का बंडल लेकर भागने लगा. इस बीच स्कॉर्पियो सवार लोग पैसा लूटने का हल्ला करने लगे. पैसा लूटपाट की सूचना पर पहुंची गायघाट पुलिस ने छानबीन की. ग्रामीणों से नोटों का बंडल रिकवर कराया. बंडल की जांच की तो उसमें ऊपर व नीचे में तीन-चार सौ- सौ के नोट थे, बीच में कागज का बंडल रखा था. उसको प्लास्टिक से इस तरह बांधा गया था कि एकदम असली जैसा लग रहा था. पुलिस ने इसके बाद छापेमारी कर दरभंगा जिले के दो अपराधी व एक गायघाट के बदमाश को दबोच लिया है. उनकी गाड़ी भी जब्त की गयी है. वहीं, स्कॉर्पियो से नोट का बंडल निकालने के आरोप में तीन- चार ग्रामीण को भी पुलिस हिरासत में रख कर पूछताछ कर रही है. ग्रामीणों में चर्चा है कि 20 लाख रुपये असली करेंसी के साथ बदमाशों ने बुलाया था. उसके बदले में बदल कर पैसे देने थे. एएसपी पूर्वी शहरियार अख्तर ने बताया कि सोमवार की दोपहर अचानक गायघाट के बहादुरपुर गांव में पैसा लूटपाट की सूचना मिली. वहां भी भागते हुए मौके पर पहुंचे. लेकिन, छानबीन के दौरान लूटपाट का नहीं ठगी का मामला सामने आया. तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है. एएसपी पूर्वी ने बताया कि पकड़ाये तीनों लोगों से पूछताछ की गयी तो उन्होंने बताया कि दरभंगा के रहने वाले लोगों का गायघाट के रहने वाले बदमाश से नोट अदला- बदली को लेकर डील हुई थी. गायघाट के रहने वाले बदमाश ने दरभंगा के रहने वाले लोगों को कहा था कि तुम जितनी असली करेंसी दोगे, उसका दोगुना या तीन गुना रुपये दिया जाएगा. गायघाट के बदमाश ने उसको भरोसा दिया था कि उसके पास असली करेंसी है. पिछले कई दिनों से उनके बीच बातचीत चल रही थी. सोमवार को दोनों कार से पैसा अदला- बदली करने के लिए गायघाट के बहादुरपुर पहुंचे. वहां, पैसा बदलने के दौरान ही दरभंगा जिले के अपराधियों को लग गया कि नोटों के बीच में कागज का बंडल रखकर ठगी करने का प्रयास किया जा रहा है. इसके बाद वे भागने लगे. दोनों के बीच में हाथापाई और मारपीट की स्थिति हो गयी. दरभंगा के अपराधी रुपये लेकर भागने लगे. इस दौरान कार का पीछा करने के दौरान गायघाट के अपराधी की स्कॉर्पियो अनियंत्रित हो गयी. स्कॉर्पियो से कुछ ग्रामीण नोट का बंडल लेकर फरार हो गये. पुलिस ने उसको भी बरामद कर लिया है. पुलिस अब तक तीन लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है. बाकी की गिरफ्तारी को छापेमारी की जा रही है. मंगलवार को पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है