सोमवार को परमेश्वरी मेडिकल सेंटर और सिपाका आइसीयू की ओर से गोल्डन आवर के महत्व को समझाने और समय रहते मनुष्य का जीवन बचाने के उद्देश्य से जागरूकता रैली का आयोजन किया गया. रैली के दौरान मेडिकल विशेषज्ञों ने विभिन्न स्थानों पर रुककर आपातकालीन स्थितियों में क्या-क्या कदम उठाने चाहिए, इसके बारे में बताया. इसके अलावा, उन्होंने आम जनता को यह भी सिखाया कि गोल्डन आवर के दौरान किस प्रकार की प्राथमिक चिकित्सा दी जा सकती है, जिससे अधिक से अधिक जीवन बचाया जा सके.इससे पहले टाउन हॉल के सभागार में गोल्डन ऑवर पर आधारित सेमिनार का उद्घाटन सिविल सर्जन डॉ. अशोक कुमार ने किया. उन्होंने बताया कि दुर्घटना या आकस्मिक स्थिति के बाद के पहले एक घंटे को गोल्डन आवर कहा जाता है. जो व्यक्ति की जान बचाने के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण होता है. इस प्रकार के आयोजन से समाज में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ेगी और आकस्मिक स्थिति में समय रहते सही कदम उठाने में सहायता मिलेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है