14.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बालू के अवैध उठाव पर कारवाई करें : जिप अध्यक्ष

बालू के अवैध उठाव पर कारवाई करें : जिप अध्यक्ष

जिला परिषद बोर्ड की बैठक जिला परिषद अध्यक्ष शांति देवी की अध्यक्षता में हुई. इसमें पिछली बैठक के विभिन्न प्रस्तावों पर की गयी कार्रवाई की समीक्षा की गयी. बैठक में सभी विभाग के पदाधिकारी के नहीं पहुंचने पर जिला परिषद अध्यक्ष ने कड़ी नाराजगी व्यक्त की. उन्होंने कहा कि अगली बार बोर्ड की बैठक से पदाधिकारी गायब रहते हैं, तो उनके विरुद्ध कार्रवाई के लिए विभाग को लिखा जायेगा. जिला परिषद अध्यक्ष ने रमना में सलोनी कंस्ट्रक्शन द्वारा रमना के विभिन्न नदियों से अवैध रूप से उठाये जा रहे बालू के खिलाफ कार्रवाई करने का निर्देश दिया. उन्होंने मनरेगा की पुरानी योजना बंद होने के बाद भी उक्त योजना को चालू रखने पर नाराजगी जतायी. बैठक में जिला परिषद उपाध्यक्ष सत्यनारायण यादव ने नये समाहरणालय में अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के लिए एक-एक चैंबर की मांग की. उन्होंने कहा कि इसके अभाव में ग्रामीणों को उनसे मिलने में समस्या हो रही है.

जिप सदस्यों का मानदेय मजदूरों से भी कम : उपाध्यक्ष ने कहा कि जिला परिषद सदस्यों का मानदेय दिहाड़ी मजदूरों से भी कम है. उन्होंने कहा कि मानदेय बढ़ना चाहिए. उपाध्यक्ष ने कहा कि पदाधिकारी जनप्रतिनिधियों का फोन नहीं उठाते हैं. इस कारण जनता से जुड़ी समस्याओं का समाधान समय से नहीं हो पाता है. उन्होंने रमकंडा कस्तूरबा के नये भवन बनाने का प्रस्ताव भी रखा. उसके साथ ही रमकंडा अस्पताल में चिकित्सक और दवा उपलब्ध कराने का प्रस्ताव भी लाया गया. उन्होंने कहा कि जिले में जहां अब तक बिजली का तार और पोल नहीं पहुंच सका है, उस इलाके का सर्वे कर बिजली विभाग के पदाधिकारी तार और पोल लगाने का काम करें.

नहीं बुलाने पर नाराजगी : उपाध्यक्ष ने खाद बीज वितरण सहित अन्य कार्यक्रमों में जिला परिषद सदस्यों को नहीं बुलाने पर नाराजगी जतायी. बैठक में भवनाथपुर विधायक प्रतिनिधि राजीव रंजन तिवारी ने कस्तूरबा आवासीय विद्यालय, केतार को शुरू करने की मांग की. उन्होंने कहा कि कई बार इस मामले को रखा गया, लेकिन शिक्षा विभाग उदासीन रवैया अपना रहा है. उन्होंने कहा कि खरौंधी और केतार प्रखंड के ज्यादातर लोग कृषि पर निर्भर हैं. लेकिन उक्त इलाके के कई गांव और टोले पर बिजली का तार व पोल नहीं लगा है.

पदाधिकारी कर रहे मनमानी : कांडी उत्तरी जिला परिषद सदस्य सुषमा देवी ने कहा कि पशुपालन विभाग में पदाधिकारी की मनमानी चल रही है. मझिआंव प्रखंड प्रमुख आरती देवी ने नल-जल योजना से लोगों को लाभ नहीं मिलने की बात कही. साथ ही मनरेगा बीपीओ को प्रतिनियुक्त करने की मांग की. कांडी जिला परिषद दक्षिणी की सदस्य नेहा कुमारी ने शिवपुर पंचायत के सोनपुरवा में जल मीनार लगाने में हुई गड़बड़ी की जांच कराने की मांग की. साथ ही अबुआ आवास योजना में भी हो रही गड़बड़ी की जांच करने की मांग की.

इन्होंने भी बतायी समस्या : बैठक में बिशनपुरा के जिला परिषद सदस्य शंभू चंद्रवंशी, मेराल प्रमुख दीपमाला कुमारी, नगर ऊंटारी जिला परिषद सदस्य बलारानी व मंझिआव जिला परिषद सदस्य धर्मेंद्र सिंह ने भी अपने-अपने प्रखंड की समस्या उठायी.

उपस्थित लोग : बैठक में सचिव सह उप विकास आयुक्त पशुपतिनाथ मिश्रा, सांसद प्रतिनिधि प्रमोद चौबे, भोला चंद्रवंशी व सिविल सर्जन डॉ अशोक कुमार मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें