20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीएमआर की आपूर्ति को लेकर बैंक ने बनायी पांच टीमें

किसानों से खरीदे गये धान का सीएमआर चावल तैयार कर बिहार राज्य खाद्य निगम को उपलब्ध कराने की तारीख नजदीक आ रही है. इधर लगातार सीएमआर चावल गिराने में समितियां शिथिलता बरत रही है. जिसके कारण अभी तक 252 लॉट चावल उनके पास फंसा हुआ है. चावल समय पर नहीं दिये जाने से पैक्स पर सीसी में बेतहाशा बढ़ोतरी हो रही है.

संवाददाता, सीवान. किसानों से खरीदे गये धान का सीएमआर चावल तैयार कर बिहार राज्य खाद्य निगम को उपलब्ध कराने की तारीख नजदीक आ रही है. इधर लगातार सीएमआर चावल गिराने में समितियां शिथिलता बरत रही है. जिसके कारण अभी तक 252 लॉट चावल उनके पास फंसा हुआ है. चावल समय पर नहीं दिये जाने से पैक्स पर सीसी में बेतहाशा बढ़ोतरी हो रही है. बिहार राज्य खाद्य निगम के गोदामों पर ससमय चावल की आपूर्ति हो सकें. इसको लेकर सीवान सेंट्रल कोऑपरेटिव बैंक के प्रबंध निदेशक सौरव कुमार ने तीन सदस्यीय पांच टीमों का गठन किया है. उन्होंने कहा है कि खरीफ विपणन मौसम वर्ष 2023-24 में 43712.29 एमटी किसानों से धान का क्रय किया गया है. जिसके समतुल्य 29724 एमटी चावल एसएफसी को उपलब्ध कराया जाना है. अभी तक मात्र 22416.32 एमटी सीएमआर की आपूर्ति राज्य खाद्य निगम को कर दी गयी है. अभी भी 7307.68 एमटी सीएमआर की आपूर्ति की जानी है. उन्होंने कहा कि सीवान, हुसैनगंज, गोरेयाकोठी और दरौली प्रखंड के लिए अध्यक्ष प्रशासी पदाधिकारी आलोक कुमार वर्मा, पचरुखी, भगवानपुर हाट, बसंतपुर व लकड़ी नबीगंज के लिये अध्यक्ष वरीय प्रबंधक मुख्यालय रणजीत कुमार सिंह, मैरवा, नौतन, जीरादेई ,गुठनी के लिये अध्यक्ष स्थापना पदाधिकारी दुर्गा प्रसाद वर्मा, सिसवन, रघुनाथपुर, आंदर व बड़हरिया के लिये अध्यक्ष ऋण पदाधिकारी पंकज कुमारी चौधरी और महाराजगंज, दरौंदा व हसनपुरा के लिये अध्यक्ष ऋण वसूली प्रभारी राघव सिंह को बनाया गया है.सभी पांच टीम में संबंधित शाखा प्रबंधक, प्रभारी और संबंधित सहकारिता प्रसार पदाधिकारी को प्रतिनियुक्त किया गया है. एमडी ने कहा कि संबंधित कमेटी बकाये सीएमआर को ससमय जमा कराना सुनिश्चित करें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें