इशाकचक स्थित नशामुक्ति केंद्र की जांच करने सोमवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम पहुंची. टीम से मिलने केंद्र के संचालक या अन्य कोई कर्मी नहीं पहुंचे थे. जबकि पिछले सप्ताह जांच को पहुंची टीम ने संचालक के खिलाफ नोटिस चिपकायी थी. टीम के नेतृत्व कर रहे जिला गैर संचारी रोग पदाधिकारी डॉ पंकज मनस्वी ने बताया कि नशामुक्ति केंद्र के पंजीयन की जांच के लिए गये थे. साथ ही सेंटर पर कार्यरत डॉक्टराें का क्वालिफिकेशन, मेडिकल कचरे का निपटारा, प्रदूषण व फायर सिस्टम की जांच करनी थी. लेकिन सेंटर पर कोई मौजूद नहीं मिला. प्रॉविजनल इंक्वायरी में पता चला कि सेंटर अवैध है. बोर्ड पर साइकाट्रिस्ट का स्पेलिंग भी गलत पाया गया. वहीं केंद्र को संचालित करने के लिए कोई जरूरी मानक नहीं पाये गये. अब प्रॉविजनल रिपोर्ट तैयार कर सिविल सर्जन कार्यालय को सुपुर्द किया जायेगा. संचालक सुमित कुमार झा समेत तीन चिकित्सक पर केस दर्ज किया गया है. अगर पुलिस संचालक को पकड़ती है तो उस समय पूरी पूछताछ की जायेगी. बता दें कि बीते सोमवार को यहां पर भर्ती मरीज अमरेश कुमार की मौत हो गयी थी. उसके शरीर पर जख्म के गहरे निशान मिले थे. इस घटना के बाद संचालक समेत अन्य कर्मी सेंटर को बंद कर फरार हो गये हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है