किशनपुर.टाटा कैपिटल माइक्रोफाइनेंस कंपनी के कर्मी से हुई लूट मामले में पुलिस ने एक अपराधी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में सुपौल भेज दिया. थानाध्यक्ष प्रशांत कुमार राय ने बताया कि बीते मंगलवार की रात बाइक सवार दो अपराधियों ने माइक्रोफाइनेंस कंपनी के कर्मी से हथियार के बल पर 41 हजार 222 रुपये लूट लिया था. अज्ञात के विरुद्ध थाना कांड संख्या 170/24 दर्ज किया गया था. साक्ष्य, तकनीकी सहायता व सूचना के आधार पर उक्त कांड में प्रयुक्त बाइक एवं अपराध कर्मियों की पहचान थाना क्षेत्र के थरबिट्टा वार्ड नंबर 13 निवासी नजमुद्दीन को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त द्वारा लूट की घटना को अंजाम देने की बात स्वीकार की. अभियुक्त के मोबाइल के सीडीआर से भी स्पष्ट हुआ कि इन्होंने एक और अपराधी के साथ मिलकर घटना को अंजाम दिया. जिसकी भी पहचान कर ली गयी है. जिसे जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है