चंद्रमंडीह.
चकाई प्रखंड अंतर्गत चिहरा थाना क्षेत्र के धमना गांव में सोमवार की दोपहर विद्युत प्रवाहित तार की चपेट में आने से एक महिला की मौत हो गयी. मिली जानकारी के अनुसार, शिवचरण मरांडी की 35 वर्षीय पत्नी मंझली हांसदा स्नान करने के बाद आंगन में टंगे लोहे के तार पर सूखने के लिए कपड़े दे रही थी. तभी उस तार में एकाएक बिजली दौड़ गयी. इसकी चपेट में आने के कारण महिला बुरी तरह जख्मी हो गयी. वहीं गंभीर रूप से जख्मी महिला को परिजनों द्वारा आनन-फानन में इलाज के लिए रेफरल अस्पताल चकाई ले जाया जाने लगा. लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गयी. मृतका का पति बरमोरिया पंचायत के पन्नाटोला विद्यालय में शिक्षा सेवक के पद कर कार्यरत है. मृतका को दो पुत्री व एक पुत्र है. इधर निधन के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.ऑटो की टक्कर से बाइक सवार युवक घायल
जमुई.
सदर थाना क्षेत्र के गरसंडा पुल के समीप तेज रफ्तार ऑटो की टक्कर से बाइक सवार एक युवक घायल हो गया. स्थानीय लोगों की सहायता से घायल को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया. जहां युवक का पैर फ्रैक्चर होने की वजह से हड्डी रोग विशेषज्ञ के पास रेफर कर दिया गया. घायल युवक लछुआड़ थाना क्षेत्र के सरसा गांव निवासी सत्तन चौधरी है. बताया जाता है कि युवक किसी रिश्तेदार के यहां दाबिल हरिहरपुर गांव गया था. वहां से वापस अपने घर बाइक पर सवार होकर सरसा गांव लौट रहा था. जैसे ही बाइक गरसंडा पुल के समीप पहुंची, तभी सामने से आ रहे एक तेज रफ्तार ऑटो सामने से टक्कर मारते हुये फरार हो गया. फिलहाल सत्तन चौधरी की हालत गंभीर बनी हुई है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है