15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मिशन दक्ष को लेकर शिक्षा विभाग हुआ विशेष गंभीर

जिले के स्कूलों में मिशन-दक्ष के तहत विशेष कक्षाएं संचालित की जा रही है. इसमें कक्षा तीन से आठ तक के वैसे बच्चे जो अंग्रेजी, गणित व हिंदी विषय में कमजोर होते हैं

सीतामढ़ी. जिले के स्कूलों में मिशन-दक्ष के तहत विशेष कक्षाएं संचालित की जा रही है. इसमें कक्षा तीन से आठ तक के वैसे बच्चे जो अंग्रेजी, गणित व हिंदी विषय में कमजोर होते हैं, उन्हें शिक्षक अलग-अलग समूह में पढ़ाते हैं. प्राथमिक शिक्षा के निदेशक मिथिलेश मिश्र ने डीइओ को भेजे पत्र में कहा है कि मई में मिशन दक्ष के बच्चे भी परीक्षा में शामिल हुए थे, जिसमें 32 फीसदी बच्चे मध्यम श्रेणी के अंक प्राप्त किए है. एक जुलाई से मिशन दक्ष के कक्षाओं का संचालन 3:45 से 4:00 बजे तक की जा रही है. श्री मिश्र ने डीइओ को 12 बिंदुओं पर ध्यान देने को कहा है. — नए सिरे से बच्चे चिन्हित कराएं

निदेशक ने कक्षा तीन से आठ तक के हिंदी, अंग्रेजी व गणित विषय में कमजोर रहने वाले बच्चों को नए सिरे से चिन्हित कराने को कहा है. बच्चों को ऐसे चिन्हित कराने को कहा है कि प्रत्येक शिक्षक से पांच से सात बच्चे संबद्ध किया जा सके, ताकि बच्चों पर संबंधित शिक्षक विशेष ध्यान दे सके. कक्षाओं के संचालन में टोला सेवक और तालिमी मरकज का सहयोग लेने को कहा गया है. प्रधान शिक्षक भी अपने साथ पांच से सात बच्चों को संबद्ध कर उसे पढ़ाएंगे. मिशन दक्ष के लिए बच्चे अलग से एक नोट बुक रखेंगे.

— मोबाइल से उपस्थिति बनाएंगे शिक्षक

निदेशक के पत्र के आलोक में डीइओ प्रमोद कुमार साहू ने सभी स्कूलों के प्रधान शिक्षकों को मोबाइल से हाजिरी बनाने को कहा है. शिक्षकों के समय स्कूल आने का अनुश्रवण प्रधान शिक्षक करेंगे. स्कूलों में संगीत, कला और खेल का भी आयोजन नियमित रूप से कराने का निर्देश दिया गया है. कोई शिक्षक अपने दायित्वों का सुचारू तरीके से निर्वहन नही करेंगे, तो प्रधान शिक्षक उनके खिलाड़ी डीइओ को प्रस्ताव देंगे. डीइओ ने नौ बिंदुओं पर निर्देश देने के साथ ही यह चेतावनी भी दिया है कि अगर निरीक्षण में किसी भी बिंदु पर कमी पायी गयी, तो संबंधित के खिलाफ कार्रवाई की अनुशंसा की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें