21.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एक दशक पूर्व निर्मित साहु जैन स्टेडियम हुआ खंडहर में तब्दील

चंपारण के इडेन गार्डन के रूप में मशहूर स्थानीय साहु जैन स्टेडियम की हालत जर्जर हो गई है.

लौरिया. चंपारण के इडेन गार्डन के रूप में मशहूर स्थानीय साहु जैन स्टेडियम की हालत जर्जर हो गई है. बीते 2015 में संवेदक द्वारा साहु जैन स्टेडियम का निर्माण कराया था. साहु जैन स्टेडियम लौरिया मुख्यालय का एकमात्र बड़ा स्टेडियम है, जहां खेलकूद प्रतियोगिता के अलावे राजनेताओं का राजनीतिक व कलाकारों का सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन होता है. यहीं पर हर दल के नेताओं का भाषण भी होता है. लेकिन मौजूदा स्थिति यह है कि यह स्टेडियम बिल्कुल जर्जर व जीर्ण शीर्ण अवस्था में है. बाहरी खिलाड़ियों व वीआईपी लोगों के लिए विश्राम, स्नानागार व अन्य सुविधाएं नगण्य हैं. प्रशासनिक व विभागीय उदासीनता के कारण यह स्टेडियम अपनी बदहाली पर रो रहा है. इस पर किसी स्तर से ध्यान नहीं जा रहा है. खिलाड़ियों और खेल प्रेमियों समेत समाजसेवियों की मानें तो इस जर्जर स्टेडियम में बैठना भी खतरे से खाली नहीं है. आश्यर्च तो यह कि इस स्टेडियम बड़े व दिग्गज नेताओं का कार्यक्रम होने के बावजूद आज भी उपेक्षा का शिकार है. वहीं यहां फुटबॉल वॉलीबाॅल व क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन हमेशा होते रहता है. लेकिन खिलाड़ी व दर्शकों की सुविधा के नाम पर कुछ भी नहीं है. यहां आने वाले बाहरी खिलाड़ियों व दर्शकों के लिए एक अदद शौचालय भी नहीं है. जिससे आमजनों, दर्शकों व खिलाड़ियों को काफी परेशानी होती है. इस संबंध में सामाजिक कार्यकर्ता जीतेन्द्र पांडेय, दशरथ साह, मुलायम यादव, मुकेश, अमन विकास सहित अन्य ने जिला पदाधिकारी व आला अधिकारियों से ध्यान आकृष्ट कराते हुए साहु जैन स्टेडियम का जीर्णोद्धार व शौचालय निर्माण समेत अन्य आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराने की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें