23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाढ़ के पानी में स्नान करने गयी युवती डूबी, मौत

केसरिया के कढ़ान पंचायत के वार्ड नंबर-10 में बाढ़ के पानी में नहाने गयी एक युवती की मौत डूब जाने से हो गयी.

केसरिया.. नेपाल के जल अधिग्रहित क्षेत्रों में हुई मुसलाधार बारिश का असर पर्वी चंपारण जिले की नदियों में दिखने लगा है.नदियां भर गयी हैं और पुरी तरह से लबालब हो पानी बाहर फेंकने लगी है. कई क्षेत्रों के नीचले इलाके में पानी प्रवेश कर गया है. जानमाल का भी नुकसान होने लगा है.सोमवार को केसरिया के कढ़ान पंचायत के वार्ड नंबर-10 में बाढ़ के पानी में नहाने गयी एक युवती की मौत डूब जाने से हो गयी. बाढ़़ के पानी से भरे गड्ढे में स्नान के क्रम वह डूब गयी. मृतक उक्त गांव निवासी मनोज यादव के पुत्री नीतू कुमारी बतायी गयी है. बताया गया है कि मनोज यादव के घर के समीप बाढ़ का पानी आ चुका है.दोपहर मे परिजन सोए हुए थे इसी दौरान वह नहाने लगी.जहां डूबने से उसकी मौत हो गयी. इधर घटना की सूचना पर पुलिस पहुंच कर शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।थानाध्यक्ष उदय कुमार ने बताया इस मामले मे यूडी केस दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है. दरपा में पानी में डूबने से बच्ची की मौत मोतिहारी. दरपा थाना अंतर्गत भतनहिया गांव में सोमवार को पानी से डूबने से एक किशोरी की मौत हो गयी. मृतका प्रीति कुमारी (10) भतनहिया गांव निवासी रामनरेश प्रसाद यादव की पुत्री थी. सूचना पर पुलिस ने पहुंच शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. बताया जाता है कि पानी से लबालब गड्ढे में पैर फिसलने के कारण प्रीति गिर गयी. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें