22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भैरवा श्रावणी मेले की तैयारी में जुटा प्रशासन

Preparation for Bhairava Shravani Fair begins

बिस्फी .भैरवा श्रावणी मेला को लेकर प्रशासनिक तैयारी जारी है. डीसीएलआर राजू कुमार ने भैरवा स्थित उगना शिवालय एवं मुख्य सड़क से मंदिर जाने वाले रास्ते, जल भरने वाली जगह, कंट्रोल रूम सहित कई जगहों का निरीक्षण किया. उपस्थित अधिकारियों को कई दिशा निर्देश दिए. कहा कि शिव का जलाभिषेक कार्यक्रम शांतिपूर्ण ढंग से सामाजिक सद्भाव के साथ मनाने एवं मेले के दौरान विधि व्यवस्था बनाए रखने को लेकर 11 जुलाई को शांति समिति की बैठक की जायेगी. इसमें जिला एवं अनुमंडल, प्रखंड स्तरीय सभी पदाधिकारी उपस्थित रहेंगे. बैठक में मंदिर कमेटी के सदस्य के साथ-साथ क्षेत्र के सभी जनप्रतिनिधियों सामाजिक एवं राजनीतिक दलों के कार्यकर्ता भी भाग लेंगे. कहा कि मेले के दौरान किसी तरह की भगदड़ नहीं हो, नदी घाटों पर हताहत की स्थिति से बचने के लिए एनडीआरएफ की टीम के साथ पुख्ता सुरक्षा, एनाउंसमेंट सिस्टम, कंट्रोल रूम, समुचित लाइट, शौचालय, आश्रय स्थल, स्वच्छ पानी, अन्य सुविधाओं पर प्रशासन काम कर रही है. मौके पर मंदिर कमेटी के अध्यक्ष सुशील कुमार यादव ने श्रद्धालुओं को होने वाले कठिनाइयों की जानकारी राजू कुमार को दी. मंदिर कमेटी के अध्यक्ष ने बताया कि मंदिर के आगे तालाब की साफ सफाई एवं मंदिर परिसर में चापाकल का होना तथा कोकिला चौक से नारसाम तक ध्वस्त सड़क की मरम्मत कराया जाना अत्यंत आवश्यक है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें