20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिला स्थापना दिवस 31 को, तैयारी तेज

जिला स्थापना दिवस धूमधाम के साथ मनाए जाने को लेकर उसकी तैयारियों की डीएम ने समीक्षा की. 31 जुलाई को शेखपुरा जिला का स्थापना दिवस मनाया जाना है.

शेखपुरा. जिला स्थापना दिवस धूमधाम के साथ मनाए जाने को लेकर उसकी तैयारियों की डीएम ने समीक्षा की. 31 जुलाई को शेखपुरा जिला का स्थापना दिवस मनाया जाना है. इस अवसर पर सभी सरकारी कार्यालयों, थानों, स्कूलों, पेट्रोल पम्प एवम जिले के सभी चौक-चौराहा पर स्थापित महापुरूषों की आदमकद प्रतिमा की साफ-सफाई के उपरांत ब्लू रोशनी लगाने का निर्देश दिया गया. इसके साथ ही आमजनों से भी अपने घरों में ब्लू रोशनी से सजाने की अपील की गई. इस अवसर पर सुबह छह बजे विकास मार्च सह प्रभात फेरी निकाली जायगी. सभी प्रखंड के बीडीओ –सीओ को अपने –पाने प्रखंडों में भी प्रभात फेरी का आयोजन करने का निर्देश दिया गया.सभी प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी को अपने-अपने प्रखंड में 25-25 पौधे लगाने का निर्देश दिया गया. प्रत्येक प्रखंड में स्थापना दिवस पर नुक्कड़ नाटक का आयोजन करने का भी निदेश दिया गया है.मुख्य कार्यक्रम का आयोजन समाहरणालय स्थित परेड ग्राउड में 11.00 बजे पूर्वा॰ से आयोजित किया जायेगा. इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में प्रभारी मंत्री, सांसद, विधायक को निमंत्रित करने का निर्णय लिया गया. इस अवसर पर जिले के विभिन्न कार्यालयों द्वारा मुख्य आयोजन स्थल पर अपने-अपने स्टाॅलों के माध्यम से संचालित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की प्रदर्शनी के माध्यम से आमलोगों को जानकारी उपलब्ध कराई जायेगी.स्थापना दिवस के अवसर पर जिले में खेल-कूद प्रतियोगिता, निबंध प्रतियोगिता, अभिभाषण प्रतियोगिता, रंगोली प्रतियोगिता, छोटे-छोटे बच्चों का फैशन वाक कार्यक्रम आदि का भी आयोजन कराने का दायित्व संबंधित पदाधिकारी को दिया गया है. स्थापना दिवस के दिन 2.00 बजे अप॰ से जवाहर नवोदय विद्यालय शेखुपरा में प्रशासन एकादश और नागरिक एकादश के बीच फ्र्रेंडली मैच का आयोजन किया जायगा.संध्या 05.00 बजे से समाहरणालय मैदान में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. जिसमें स्कूली छात्र-छात्राओं एवं स्थानीय वाद्ययंत्र कलाकारों के द्वारा कार्यक्रम प्रस्तुत किये जायेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें