15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इंटर में एडमिशन के लिए बोर्ड ने फर्स्ट मेरिट लिस्ट किया जारी

14 जुलाई तक आवंटित संस्थानों में नामांकन करा सकते हैं मैट्रिक पास विद्यार्थी

औरंगाबाद/कुटुंबा. इटंर कक्षा में एडमिशन लेने के लिए बिहार बोर्ड ने सोमवार को ओएफएसएस सिस्टम के तहत फर्स्ट मेरिट लिस्ट जारी कर दिया है. अब मैट्रिक पास विद्यार्थी आज मंगलवार से लेकर 14 जुलाई यानी रविवार तक आवंटित इंटर स्तरीय शिक्षण संस्थान में पढाई करने के लिए अपना नाम लिखा सकते है. इसके लिए बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किया है. जिला शिक्षा विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार इंटर कक्षा के किसी भी संकाय में नामांकन लेने वाले अभ्यर्थियों को कैफे में जाकर रिफ्रेंश नंबर से इंटिमेशनलेटर निकलवाना होगा. इसके साथ ही जिस स्कूल से बच्चे मैट्रिक पास किये हैं वहां से विद्यालय परित्याग प्रमाण-पत्र, मार्क्ससीट के छाया प्रति, पासपोर्ट साइज का कलर फोटो, इमेल आइडी, बैंक अकाउंट का छाया प्रति और आरक्षण कोटि के जाति प्रमाण पत्र के साथ-साथ रजिस्ट्रड मोबाइल फोन लेकर आना होगा. अगर विद्यार्थी किसी कारणवश प्रथम सूची में आवंटित इंटर स्तरीय शिक्षण संस्थान में नामांकन नहीं लेते हैं, तो आगे चलकर परेशानी होगी. ऑप्सन में चयनित संस्थान व संकाय से असंतुष्ट रहने पर भी बोर्ड ने उन्हें एडमिशन लेना अनिवार्य कर दिया है. एडमिशन लेने के बाद हीं विद्यार्थी दूसरे-तीसरे संस्थान में सलाईडप विकल्प के तहत एडमिशन ले सकते है. अगर विद्यार्थी प्रथम सूची में चयनित इंटर स्तरीय शिक्षण में एडमिशन नहीं लेते हैं तो उनका आवेदन स्वतः रद्द कर दिया जायेगा. यहां तक कि बोर्ड द्वारा ओएफएसएस पोर्टल से उनका नाम हटा दिया जायेगा. बोर्ड ने संस्था प्रधान को एडमिशन के दौरान बच्चों के सहूलियत के लिए आर्ट्स साइंस व काॅमर्स संकाय के लिए अलग-अलग काउंटर व्यवस्था करने का निर्देश दिया है. विदित हो कि तकरीबन दो माह तक ऑनलाइन आवेदन के दौर चलने के बाद नामांकन के लिए प्रथम मेघा सूची जारी होने से बच्चे में खासा उत्साह है. डीइओ सुरेंद्र कुमार ने बताया कि प्रथम चयन सूची में जिन विद्यार्थियों को नाम उनके द्वारा भरे गये ऑप्शन प्राप्तांक और आरक्षण कोटि के आधार पर नहीं आया है,उन्हे घबराने की जरूरत नहीं है. वे पुनः 14 जुलाई तक इंटर में एडमिशन लेने के लिए ओएफएसएस लॉगिंग करके अन्य नये शिक्षण संस्थान का चयन कर सकते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें