23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

घोंघा खाने से दो की तबियत बिगड़ी, एक की मौत

अजीमाबाद थाना क्षेत्र के बड़गांव गांव में हुई घटना

अजीमाबाद. थाना क्षेत्र के बड़गांव गांव में बरसाती घोंघा पड़कर बनाकर खाने के कारण दो बच्चे अचानक बीमार हो गये, जिसमें इलाज के दौरान अंशु कुमार 12 वर्ष की मौत हो गयी. मृतक अजीमाबाद थाना क्षेत्र के बड़गांव गांव निवासी बुलबुल यादव का पुत्र अंशु कुमार बताया जाता है. वहीं दूसरा युवक अमन कुमार विक्की चौधरी का पुत्र बताया जाता है. फिलहाल अमन कुमार का इलाज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अगिआंव में जारी है. प्रभारी डॉ अबोध कुमार ने बताया कि रात में दूसरे युवक का इलाज से राहत है. जानकारी के अनुसार अजीमाबाद थाना क्षेत्र के बड़गांव गांव में रविवार के शाम हुई बारिश के दौरान दोनों बच्चे खेत से घोंघा पड़कर घर में लाये, जहां बनाकर खाकर सो गये थे. सुबह अचानक पेट में व गर्दन में दर्द होने लगा. इसके उपरांत इलाज के दौरान अंशु कुमार की मौत हो गयी. प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अगिआंव के द्वारा मेडिकल टीम को रिंकू सिंह मुखिया द्वारा सूचना मिलते ही तत्काल सुपरवाइजर राणा प्रताप सिंह, डाॅ राजेश कुमार, सीएचओ मुकेश कुमार मौके पर पहुंचे स्थिति का जायजा लेते हुए इलाज जारी किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें