23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

घरेलू विवाद में महिला ने लगायी नहर में छलांग, लापता

महिला जिंदा है या उसकी मौत हो गयी यह भी स्पष्ट नहीं है

औरंगाबाद/फेसर. फेसर थाना क्षेत्र के आलमपुर गांव के समीप से गुजरी नहर में कूदकर एक महिला द्वारा आत्महत्या किये जाने का मामला प्रकाश में आया है. घटना का कारण घरेलू विवाद बताया जा रहा है. हालांकि, समाचार प्रेषण तक महिला का शव बरामद नहीं किया जा सका है. महिला जिंदा है या उसकी मौत हो गयी यह भी स्पष्ट नहीं है. वैसे नहर में कूदने वाली महिला की पहचान उक्त गांव निवासी गुड्डू यादव की पत्नी सविता देवी के रूप में हुई है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार घर में हमेशा विवाद होते रहता था. सविता अपने परिवार वालों के साथ फुसनुमा मकान में रहती थी. उसकी गोतिनी का पक्का मकान बना हुआ था. पता चला कि गोतिनी बार-बार महिला को फुसनुमा घर से बाहर निकलने को कहती थी और गाली-गलौज करती थी. पहले भी कई बार झगड़ा हुआ था. सविता का मकान न रहने के कारण वह फुसनुमा मकान में ही रहकर अपनी जीवन गुजार रही थी. सोमवार की सुबह गोतिनी से विवाद हुआ तो सविता अपने बच्चों के साथ नहर तरफ गयी और छलांग लगाकर नहर में कूद गयी. इसके बाद उसके बच्चे चीखने-चिल्लाने लगे. थोड़ी देर बाद परिजन व दर्जनों की संख्या में ग्रामीण भी वहां पहुंच गये. हालांकि, तब तक काफी देर हो चुकी थी. नहर में पानी अधिक होने के कारण पानी के तेज बहाव में महिला बहकर लापता हो गयी. स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना डायल 112 व फेसर थाने की पुलिस को दी. सूचना पर पुलिस पहुंची और मामले की तहकीकात में जुट गयी. हालांकि, स्थानीय गोताखोरों द्वारा शव खोजने का सिलसिला जारी है. फेसर थानाध्यक्ष सूरज कुमार ने बताया कि फिलहाल खोजबीन जारी है. मामले में परिजनों द्वारा आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है. घटना के बाद से परिवारवालों का रो-रोकर बुरा हाल है तो वहीं गांव में मातम पसर गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें