21.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अल्पसंख्यक समुदायों के कल्याण के लिए प्रखंडस्तरीय कमेटी का करें गठन : डीसी

अल्पसंख्यकों के कल्याण के लिए प्रधानमंत्री का नया 15-सूत्री कार्यक्रम में नवनियुक्त सदस्यों के साथ की बैठक

बोकारो. अल्पसंख्यक के कल्याण के लिए प्रधानमंत्री का नया 15-सूत्री कार्यक्रम के लिए नवनियुक्त सदस्यों के साथ उपायुक्त-सह-अध्यक्षा विजया जाधव की अध्यक्षता में सोमवार को समाहरणालय में बैठक हुई. सदस्यों के साथ जिला स्तर पर पहली बैठक की गयी, सभी सदस्यों को संचालन के लिए प्रस्ताव देने को कहा गया. साथ ही जिला कल्याण पदाधिकारी को निदेश दिया कि अल्पसंख्यक समुदायों के कल्याण के लिए प्रखंड स्तरीय कमेटी गठित कर, सभी प्रखंडस्तरीय समिति के सदस्यों के बैठक कर उनसे प्रस्ताव प्रस्ताव प्राप्त करें. ताकि, सुनिश्चित किया जा सके कि अल्पसंख्यक समुदायों के लाभार्थियों को सरकार द्वारा प्रायोजित विभिन्न योजनाओं के साथ-साथ अन्य योजनाओं में प्राथमिकता वाले ऋणों के तहत बैंक क्रेडिट का उचित लाभ मिले सके. डीसी श्रीमती जाधव कहा कि मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना के अंतर्गत ऑनलाइन आवेदन को बढ़ाएं, ताकि छात्र-छात्राओं को ज्यादा से ज्यादा लाभ मिल सके. अल्पसंख्यक छात्रों के लिए छात्रावास में सभी तरह की सुविधा उपलब्ध हो. उक्त अल्पसंख्यक समुदायों के छात्रों को छात्रवृत्ति में प्राथमिकता देने का निर्देश दिया गया. साथ ही डीसी ने कहा क भारत सरकार के अल्पसंख्यकों के दायरे में आने वाले मुस्लिम, सिख, इसाई, बौद्ध एवं जैन समाज के लोगों को 15 सूत्री कार्यक्रम की योजनाएं से लाभान्वित करने के लिए व्यापक प्रचार-प्रसार हो ताकि उक्त समुदाय के लोगों को ज्यादा से ज्यादा जानकारी हो. योजना से लाभान्वित हो सके. मौके पर जिला परिषद अध्यक्ष सुनीता देवी, बोकारो विधायक प्रतिनिधि संजय त्यागी, चंदनकियारी विधायक प्रतिनिधि, गोमिया विधायक प्रतिनिधि, बेरमो विधायक प्रतिनिधि, प्रखंड प्रमुख चास बेला देवी, शकील अहमद अंसारी, निजाम अख्तर अंसारी, फैयाज आलम, अपर समाहर्ता मुमताज अंसारी, जिला कल्याण पदाधिकारी नीली सरोज कुजूर उपस्थित थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें