23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सेल में पहली बार बोकारो स्टील प्लांट में कांट्रेक्टर सेफ्टी मैनेजमेंट लागू

बीएसएल के मानव संसाधन (एल एंड डी) विभाग के मुख्य सभागार में समारोह आयोजित कर स्टार रेटेड कॉन्ट्रैक्टर्स को किया गया सम्मानित

बोकारो. बोकारो स्टील प्लांट के मानव संसाधन (एल एंड डी) विभाग के मुख्य सभागार में सोमवार को आयोजित कार्यक्रम में बीएसएल में कार्यरत स्टार रेटेड कॉन्ट्रैक्टर्स को कांट्रेक्टर सेफ्टी मैनेजमेंट के तहत सर्टिफिकेट दिया गया. उल्लेखनीय है कि कांट्रेक्टर सेफ्टी मैनेजमेंट सेल में पहली बार बोकारो स्टील प्लांट में लागू किया गया है और ठेकेदारों को पहली बार इस प्रणाली के तहत स्टार रेटिंग दी गयी है. कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य बोकारो इस्पात संयंत्र में सुरक्षा मानकों को बढ़ावा देना और उन कॉन्ट्रैक्टर्स को प्रोत्साहित करना था, जिन्होंने सुरक्षा के उच्चतम मानकों को बनाये रखने में योगदान किया है. कार्यक्रम में निदेशक प्रभारी बीके तिवारी, अधिशासी निदेशक (परियोजनाएं, अतिरिक्त प्रभार सामग्री प्रबंधन) चित्त रंजन महापात्रा, अधिशासी निदेशक (वित्त एवं लेखा) सुरेश रंगानी, अधिशासी निदेशक (एचआर अतिरिक्त प्रभार संकार्य) राजन प्रसाद, मुख्य महाप्रबंधक (एस एंड एफएस) बीके सरतापे, विभिन्न विभागों के मुख्य महाप्रबंधक व अधिकारी उपस्थित थे.

थ्री स्टार और इससे अधिक रेटिंग पाने वाले 27 ठेकेदारों को सर्टिफिकेट

कार्यक्रम में थ्री स्टार और इससे अधिक रेटिंग पाने वाले 27 ठेकेदारों को सर्टिफिकेट दिया गया. इन ठेकेदारों को उनकी उत्कृष्ट सेवाओं, सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन करने और कार्यस्थल पर दुर्घटनाओं को न्यूनतम करने के प्रयासों लिए स्टार रेटिंग्स प्रदान की गयी हैं. यह पहल कार्यस्थल में बेहतर सुरक्षा संस्कृति विकसित करने के प्रति बोकारो स्टील प्लांट की प्रतिबद्धता को दर्शाता है और इसे और पुख्ता बनाने की दिशा में एक कदम है. सर्टिफिकेट वितरण समारोह की शुरुआत सुरक्षा शपथ से हुई. मुख्य महाप्रबंधक (एस एंड एफएस) बीके सरतापे ने सभी स्टार रेटेड कॉन्ट्रैक्टर्स व वरीय अधिकारियों का स्वागत, बीएसएल निदेशक प्रभारी बीके तिवारी ने कॉन्ट्रैक्टर्स का उत्साहवर्धन किया.

श्री सरतापे ने कार्यक्रम की उपयोगिता पर चर्चा की. बीएसएल निदेशक प्रभारी बीके तिवारी ने अपने उद्बोधन में सुरक्षा की अहमियत को रेखांकित करते हुए सर्टिफिकेट प्राप्त करने वाले सभी स्टार रेटेड कॉन्ट्रैक्टर्स को बधाई दी व उनका उत्साहवर्धन किया. कार्यक्रम का संचालन सहायक प्रबंधक (एस एंड एफएस) अनिरुद्ध रामटेके ने किया. धन्यवाद ज्ञापन सहायक महाप्रबंधक (एस एंड एफएस) कुमार रजनीश ने किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें