बोकारो. जीजीपीएस बोकारो का 45वां स्थापना दिवस सोमवार को हर्षोल्लास से मना. जीजीइएस (बोकारो) के सचिव एसपी सिंह ने कहा कि बेहतर शिक्षा से हीं छात्रों का भविष्य बदल सकता है. गुरु की कृपा से आज हम इस मुकाम तक पहुंचें है. अध्यक्ष तरसेम सिंह ने कहा कि बच्चे देश के भविष्य होते हैं. उन्हें बेहतर शिक्षा देनी चाहिए. उनको शिक्षित करके समाज व देश के विकास के बारे में सोचा जा सकता है. कहा कि यहां बच्चों को पठन-पाठन के साथ-साथ अनुशासन का पाठ भी पढ़ाया जाता है, जो उन्हें भविष्य में एक सफल नागरिक बनने में सहायक होता है.
प्राचार्य सौमेन चक्रवर्ती ने कहा कि पठन-पाठन कार्य सुचारू रूप से चल रहा है. बच्चों को उच्च कोटि की शिक्षा प्रदान करने के साथ उनका सर्वांगीण विकास भी किया जा रहा है. स्कूल सभी क्षेत्र में पहचान बना चुका है, इसका सारा श्रेय विद्यालय के प्रत्येक सदस्य को जाता है. सुखमणि साहिब के पाठ के बाद अतिथियों का स्वागत शिक्षक-शिक्षिकाओं का सबद गायन हुआ. पौधरोपण कार्यक्रम हुआ. शहीद भगत सिंह एलटी-वन का उद्घाटन हुआ. मंच संचालन सुनीता सिंह, सुधा वर्मा व प्रतिमा नोरिन एक्का ने किया. सुमन नांगिया (उप-प्राचार्या माध्यमिक इकाई) ने धन्यवाद ज्ञापन दिया.सफल विद्यार्थियों को किया गया सम्मानित
जीजीपीएस के सभी शाखाओं (चास, धनबाद व बोकारो) के जेइइ एडवांस, जेइइ मेन व नीट में सफल विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया. केक काटने की रस्म अदा की गयी. स्कूल प्रबंधन समिति के सदस्य सहित अभिषेक कुमार (प्राचार्य-जीजीपीएस-चास), जीजीइएसटीएस निर्देशक (कांड्रा ) प्रियदर्शी जरुहार, वरीय वर्ग के प्रभारी जीके मिश्रा, स्मृति वोहरा (प्रभारी प्राथमिक इकाई) व जीजीपीएस के तीनों शाखाओं के शिक्षक-शिक्षिका उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है