कुंडहित. प्रखंड के अंबा गांव में आजसू पार्टी की बैठक हुई. इसमें आजसू के केंद्रीय सचिव जोबा रानी पाल ने पार्थ बनर्जी को प्रखंड अध्यक्ष बनाने की घोषणा की. वहीं दोलन ठाकुर को उपाध्यक्ष बनाया गया. मौके पर जोबा रानी पाल ने कहा कि नये प्रखंड अध्यक्ष के प्रयास से अब कुंडहित में आजसू पार्टी काफी मजबूत हाेगी. नाला विधानसभा क्षेत्र में आजसू का जनाधार बढ़ा है. कार्यकर्ता लगातार क्षेत्र में जनता के बीच जाकर काम कर रहे हैं. मौके पर महिला मोर्चा अध्यक्ष सीतामुनि हांसदा, जिला उपाध्यक्ष नूनी सोरेन व छोटन ठाकुर, उत्तम लायक, सुनील बाउरी, सेंटु ठाकुर, बुनी बागती, सुनीता बागती, पुतुल बागती आदि थीं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है