17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बालू बिछाव नहीं होने पर आयुक्त ने आरसीडी के अभियंता को लगायी फटकार, ससमय कार्य पूर्ण करने की दी हिदायत

आयुक्त ने बांका के डीएम को आरसीडी के अभियंता से समन्वय स्थापित कर शीघ्र कार्य पूरा करने का दिया निर्देश, प्रतिनिधि, तारापुर/ संग्रामपुर/ असरगंज. प्रमंडलीय आयुक्त संजय कुमार सिंह ने

आयुक्त ने बांका के डीएम को आरसीडी के अभियंता से समन्वय स्थापित कर शीघ्र कार्य पूरा करने का दिया निर्देश, प्रतिनिधि, तारापुर/ संग्रामपुर/ असरगंज. प्रमंडलीय आयुक्त संजय कुमार सिंह ने मुंगेर जिला सीमा क्षेत्र में कांवरिया पथ में बालू बिछाव नहीं होने पर नाराजगी व्यक्त की और आरसीडी बांका के सहायक अभियंता को फटकार लगाते हुए शीघ्र बालू बिछाव के कार्य को पूर्ण करने का निर्देश दिया. उन्होंने बांका के डीएम को आरसीडी बांका के अभियंता से समन्वय स्थापित कर कांवरियों को सुविधा प्रदान करने की बात कही. उन्होंने कहा कि यदि कार्य में लापरवाही बरती गयी तो राज्य मुख्यालय को रिपोर्ट की जायेगी. वे सोमवार को मुंगेर जिला सीमा में पड़ने वाले कांवरिया पथ का निरीक्षण करते हुए कही.

अबतक बालू बिछाव कार्य पूर्ण नहीं होने पर आयुक्त ने जतायी नाराजगी

प्रमंडलीय आयुक्त ने अति आवश्यक मार्ग कच्ची पैदल पथ पर अबतक बालू बिछाव शुरू नहीं किये जाने पर नाराजगी व्यक्त की. उन्होंने आरसीडी बांका के सहायक अभियंता को समय की महत्ता को ध्यान में रखते हुए ससमय कार्य पूर्ण करने का निर्देश दिया. उन्होंने तारापुर एसडीओ को निर्देश दिया कि चार दिनों के अंदर बालू का बिछाव शत प्रतिशत हो जाये. संतोषजनक पहल नहीं होने पर राज्य मुख्यालय से बात की जायेगी.

कांवरिया मार्ग में लगे सीमेंटेड बेंच व कांवर स्टैंड की मरम्मती का दिया निर्देश

आयुक्त ने कांवरिया पथ में अन्य विभागों द्वारा किये जा रहे कार्यों पर संतोष व्यक्त किया और कहा कि पर्यटन विभाग एक्टिव है. दो जगहों पर टेंट सिटी का निर्माण कराया जा रहा है. खैरा में बाकायदा कार्य प्रारंभ है. वहीं कांवरिया पथ पर बिछाए गए सीमेंटेड बेंच और कांवर स्टैंड की मरम्मती के बाबत संबंधित अधिकारी से बात करने की बात कही. साथ ही जो श्रद्धालु बीच में ही पैदल यात्रा छोड़कर वाहन पकड़ते हैं, उनके लिए उस स्थान से देवघर तक के लिए किराया तय करने का निर्देश दिया. मौके पर आयुक्त के ओएसडी दिलीप कुमार, एसडीओ राकेश रंजन, प्रशिक्षु डीएसपी रागिनी कुमारी, सीएस डॉ विनोद कुमार सिन्हा, डीपीएम फैजान अशरफ, प्रभारी उपाधीक्षक डॉ बिंदु कुमारी सहित बीडीओ, सीओ व अन्य अधिकारी मौजूद थे.

होटलों में प्रदर्शित हो मूल्य तालिका, कांवरियों से अधिक मूल्य की वसूली नहीं हो

संग्रामपुर. निरीक्षण के दौरान आयुक्त ने श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए कांवरिया पथ पर बिछायी जा रही बालू, धर्मशाला के मरम्मती कार्य, पीएचईडी द्वारा बनाये गये शौचालय का निरीक्षण किया. मनिया व कुमरसार धर्मशाला में स्थाई हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर का निरीक्षण करते हुए सीएस से श्रद्धालुओं को मिलने वाली सुविधाओं से अवगत हुए. वहीं खैरा मोड़ के समीप कांवरियों के विश्राम के लिए बनाए जा रहे अस्थाई टेंट सिटी के कार्य प्रगति की भी रिपोर्ट संवेदक से ली. ज्ञात हो कि कांवरियों की सुविधा के लिए मुंगेर के 26 किलोमीटर कांवरिया पथ में 13 अस्थाई स्वास्थ्य शिविर बनाये गये हैं. जहां दो बेड की सुविधा दी गयी है. उन्होंने इस बात का भी ध्यान रखने का निर्देश दिया कि मेला के दौरान कहीं भी दुकानदारों द्वारा कांवरियों से निर्धारित मूल्य से अधिक राशि की वसूली नहीं की जाये. इसके लिए होटलों में रेट चार्ट प्रदर्शित करने का निर्देश दिया. असरगंज में आयुक्त ने कांवरियों की सुविधा के लिए बनाये गये शौचालय, झरना, बिजली की व्यवस्था एवं पथ में बिछाए जा रहे बालू का जायजा लिया. इस दौरान एसडीओ ने नियंत्रण कक्ष, सूचना केंद्र, स्वास्थ्य एवं पुलिस शिविर के संबंध में जानकारी दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें