14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जलजमाव की समस्या को लेकर सीएम ने जतायी नाराज़गी

रेलवे पर असहयोगिता का लगाया आरोप

रेलवे पर असहयोगिता का लगाया आरोप मंगलवार को रेलवे अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे मुख्य सचिव कोलकाता. राज्य में मानसून प्रवेश कर चुका है. ऐसे में बारिश शुरू होते ही यहां जलजमाव की समस्या पैदा हो जाती है. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोमवार को नवान्न भवन में प्रेस कॉन्फ्रेंस से इसे लेकर अपना गुस्सा जाहिर किया. उन्होंने साफ तौर पर बताया है कि रेलवे को जल निकासी के उपाय करने चाहिये. इस दिन नवान्न से ममता बनर्जी ने साफ तौर पर कहा कि रेलवे स्टेशन पर पानी जमा हो रहा है. इसे साफ नहीं किया जा रहा है. पानी जमा हुआ, तो रेलवे को भी सहयोग करना होगा. मुख्यमंत्री ने बैठक के दौरान हावड़ा में जलजमाव की समस्या को लेकर चिंता ज़ाहिर की और इस बारे में उन्होंने जब शहरी विकास मंत्री फिरहाद हकीम से पूछा, तो उन्होंने रेलवे द्वारा सहयोग नहीं करने की बात कही. इस पर सीएम ने कहा कि रेलवे को यहां से कम पैसे नहीं मिलते. उनकी भी ज़िम्मेदारी है. मुख्यमंत्री ने कहा कि पानी जमा होने पर डेंगू का खतरा बढ़ जाता है. साथ ही उन्होंने भाजपा पर इसे लेकर राजनीति करने का भी आरोप लगाया. गौरतलब है कि कांग्रेस के दौर में रेल मंत्रालय का जिम्मा ममता बनर्जी ने खुद संभाला था. रेल परिचालन सुचारू रूप से चल रहा था. लेकिन केंद्र में भाजपा की सरकार आते ही इस मंत्रालय के खिलाफ एक के बाद एक शिकायतें सामने आने लगीं. मुख्यमंत्री ने बार-बार इस बारे में बात की. मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि इस समस्या के समाधान के लिए मंगलवार को राज्य के मुख्य सचिव बीपी गोपालिका यहां पूर्व रेलवे, दक्षिण पूर्व रेलवे, नॉर्दन रेलवे व मेट्रो रेलवे के अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे तथा जल जमाव की समस्या के निजात के लिए राज्य सरकार का सहयोग करने का आह्वान करेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें