23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिलास्तरीय रोजगार सृजन मेला. 21 कंपनियां शामिल हुईं, 2000 अभ्यर्थियों ने लिया भाग

सोमवार को नगर भवन में जिला नियोजनालय का जिला स्तरीय सृजन मेला इसी का उदाहरण है. इस मेले में आये करीब दो हजार अभ्यर्थियों में अंतत: 156 का चयन हुआ.

ऑनलाइन होती जा रही दुनिया में नियोजनालय भले ही अप्रासंगिक हो गये, पर नियोजन के तरीके उसकी भरपाई जरूर कर रहे हैं. नियोजन का यही अपडेट तरीका है राजगार मेला. सोमवार को नगर भवन में जिला नियोजनालय का जिला स्तरीय सृजन मेला इसी का उदाहरण है. इस मेले में आये करीब दो हजार अभ्यर्थियों में अंतत: 156 का चयन हुआ.

बेहतर विकल्प का अवसर :

सोमवार को नगर भवन में जिला नियोजनालय गिरिडीह के बैनर तले आयोजित जिला स्तरीय रोजगार मेला का उद्घाटन जिला बीस सूत्री उपाध्यक्ष व झामुमो के जिलाध्यक्ष संजय सिंह समेत वरीय पदाधिकारियों ने किया. रोजगार मेला की शुरुआत जिला नियोजन पदाधिकारी के स्वागत अभिभाषण के साथ हुआ. उन्होंने कहा कि गिरिडीह जिले के युवाओं को बेहतर से बेहतर रोजगार के विकल्प उपलब्ध कराने के उद्देश्य से ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है. ऐसे आयोजनों से जिले में बड़ी-बड़ी कंपनियों द्वारा चयन की संभवना रहती है. ऐसे आयोजन युवाओं को प्रोत्साहित करते हैं. उन्हें अवसर भी प्रदान किये जाते हैं.

ऑन स्पॉट दर्जन भर युवाओं को नियुक्ति पत्र :

बताया गया कि जिला प्रशासन अधिकाधिक युवाओं/युवतियों को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने को प्रयासरत है. मौके पर पदाधिकारियों ने यहां लगे 21 कंपनियों के स्टॉलों का निरीक्षण किया. इस दौरान रोजगार सृजन मेला में सांकेतिक रूप से ऑन स्पॉट दर्जन भर चयनित युवक-युवतियों के बीच नियुक्ति पत्र सौंपा गया. मेले में जिला के 1500 से 2000 अभ्यर्थियों ने भाग लिया. प्रतिभागी युवाओं में 156 युवक-युवतियों का चयन किया गया एवं 453 युवक-युवतियों को शॉर्टलिस्ट किया गया.

इनकी थी उपस्थिति :

मौके पर जिला बीस सूत्री कार्यान्वयन समिति के अध्यक्ष समेत श्रम अधीक्षक, जिला सूचना विज्ञान पदाधिकारी, झामुमो जिला सचिव महालाल सोरेन समेत कई अधिकारी/कर्मी उपस्थित थे.संवाददाता- समशुल अंसारी

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें