15.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मोहर्रम के दौरान ताजिया जुलूस निकालने के लिए लाइसेंस लेना अनिवार्य

मोहर्रम पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक प्रखंड विकास पदाधिकारी अहमर अब्दाली, थानाध्यक्ष मुकेश कुमार की अध्यक्षता में आयोजित की गयी.

डंडखोरा. थाना परिसर में सोमवार को मोहर्रम पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक प्रखंड विकास पदाधिकारी अहमर अब्दाली, थानाध्यक्ष मुकेश कुमार की अध्यक्षता में आयोजित की गयी. बैठक में जनप्रतिनिधि, आमलोगों ने हिस्सा लिया. थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ने लोगों से विधि व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए शांतिपूर्वक त्योहार मनाने को अपील की. उन्होंने लोगों से ताजिया जुलूस व अखाड़ा निकालने के लिए प्रशासनिक आदेश व 10 लोगों को फोटो देने सहित लाइसेंस लेने के जरूरत पर बल दिया. प्रखंड विकास पदाधिकारी अहमर अब्दाली ने उपस्थित लोगों से कहा की मोहर्रम के दौरान ताजिया जुलूस निकालने के लिए लाइसेंस लेना अनिवार्य है. साथ ही भाईचारा व आपसी सद्भाव के माहौल में बनाए रखते हुए मोहर्रम पर्व मानने को अपील की. इस अवसर पर प्रखंड प्रमुख शुभम कुमार, जिला परिषद मुकेश कुमार पोद्दार, पूर्व जिला परिषद पुरुषोत्तम वर्मा, सरपंच दिनेश मंडल, समाजसेवी रवि झा, भाजपा प्रखंड अध्यक्ष नरेश मंडल, भाजपा प्रखंड उपाध्यक्ष हरिमोहन सिंह, मनोज प्रसाद गुप्ता, समाजसेवी राजीव कुमार, शेख राशिद खान, कांग्रेस पूर्व प्रखंड अध्यक्ष कपिल यादव, वार्ड सदस्य प्रीतम कुमार विश्वास, समाजसेवी निर्मल विश्वास, आशीष झा, मुखिया निरंजन मंडल, आजाद आलम, शेख असलम, उप प्रमुख सहेंद्र मंडल, कमल यादव, धीरेंद्र पाठक, पंचायत समिति सदस्य भयो बेसरा सहित कई लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें