दुल्हन की पहुंची डोली तो दूसरी तरफ दुल्हा के पिता का उठा अर्थी फोटो-26 कैप्सन-शव के समीप विलाप करते परिजन. धीरज सिंह, चौथम भरपुरा में अपने बेटे की शादी कराने गए एक पिता की हार्ट अटैक से मौत हो गयी है. रविवार को अपने बेटे की शादी के लिए गांजे-बाजे के साथ लड़की वाले के घर पहुंचा बारात लगने के बाद शादी भी हो गयी. फिर अचानक सोमवार की सुबह लड़के के पिता को हार्ट अटैक से मौत हो गयी. शादी की सारी खुशी थोड़ी ही देर में गम में बदल गयी. यह घटना चौथम थाना क्षेत्र के भरपुरा गांव की है. बताया जाता है कि भरपुरा गांव निवासी युवा नेता दारा सिंह चंदन की शादी बीते रविवार की रात थी. दुल्हा के घर से दर्जनों बारात खुशी-खुशी सदर प्रखंड के रसौंक गांव पहुंचा. जहां डीजे की धुन पर बाराती व सराती खूब थिरके. दुल्हन के दरवाजे पर वरमाला हुई. फिर शादी को लेकर दूल्हा व दुल्हन पर पूरे विधि विधान के साथ मांगलिक कार्यक्रम हुआ. दुल्हन पक्ष के महिलाओं द्वारा दुल्हा को मंडप यानी मरूआ पर ले गया. जहां दुल्हन भी पहुंची. शादी का रस्म शुरू हुआ. पंडित शादी का मांगलिक मंत्र पढ़ रहा था. इस दौरान दुल्हा व दुल्हन के परिजन सहित दर्जनों बारात भी मौजूद थे. दुल्हा के पिता भी शादी का रस्म देख रहे थे. अचानक दुल्हा के पिता कमल सिंह को हार्ट अटैक आ गया. आनन-फानन में मौजूद लोगों ने इलाज के लिए अस्पताल ले गया. रास्ते में ही दूल्हा के पिता की मौत हो गयी. पहले पहुंचा दुल्हा के पिता का शव फिर पहुंची दुल्हन बताया जाता है कि सोमवार की अहले सुबह दुल्हा के पिता की मौत के बाद शव को घर लाया गया. शव पहुंचते ही कोहराम मच गया. इसी दौरान दुल्हन की गाड़ी भी पहुंची. वहीं कोई शव देखने के लिए भीड़ लग गया तो कोई दुल्हन को देखने के लिए. लेकिन दुल्हा के घर गमगीन माहौल था. नए नवेली दुल्हन भी दहाड़ मारकर रो रही थी. इधर शादी की खुशियां गम में तब्दील हो गई. इधर घटना के बाद पूर्व प्रमुख प्रभाकर प्रसाद सिंह, डॉ. दीपक कुमार, मुखिया शशि भूषण कुमार, युवा नेता सुमित कुमार, अरविंद कुमार आदि ने शोक जताया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है