21.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बच्चा चोर होने के संदेह में फिर हुई सामूहिक पिटाई की घटना

बिजली के खंभे से बांध कर मानसिक तौर पर बीमार युवक को पीटा

बशीरहाट. बच्चा चोर होने के संदेह में सामूहिक पिटाई की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं. उत्तर 24 परगना के बशीरहाट के मटिया थानांतर्गत राजेंद्रपुर ग्राम पंचायत के मोमिनपुर उत्तरपाड़ा इलाके में फिर बच्चा चोर होने के संदेह में एक युवक को कथित तौर पर बिजली के खंभे से बांधकर उसकी बेधड़क पिटाई की गयी. जांच में पता चला कि युवक मानसिक रूप से बीमार है. जानकारी के मुताबिक, सोमवार सुबह वह उक्त इलाके में घूम रहा था. उसके पास के एक बैग था. इस बीच, उसे देख स्थानीय लोगों को संदेह हुआ. इससे पहले कि युवक कुछ कह पाता, लोगों ने बच्चा चोर होने के संदेह उसकी जमकर पिटाई शुरू कर दी. आरोप है कि पीड़ित को कुछ बोलने का मौका भी नहीं दिया गया. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची मटिया थाने की पुलिस ने स्थिति पर काबू पाया. पुलिस के मुताबिक, युवक का घर सासन में है. युवक मानसिक रूप से बीमार है. उसे चिकित्सक के पास ले जाया गया. युवक के घरवालों को भी खबर दी गयी. बाद में उसे उसके घरवालों को सौंप दिया गया. गौरतलब है कि बारासात के काजीपाड़ा में लापता एक किशोर की हत्या का मामला सामने आने के बाद से ही बच्चा चोर होने की अफवाह में सामूहिक पिटाई की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं. शुरुआत बारासात से हुई. फिर अशोकनगर, बैरकपुर, गाइघाटा और बिराटी में भी ऐसी घटनाएं हुईं. इधर, पुलिस प्रशासन की ओर से पहले ही दिशानिर्देश जारी कर कहा है कि अगर कोई भी कानून हाथ में लेगा, तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी. इसे बारे में कई दिनों तक माइकिंग कर लोगों को जागरूक भी किया गया. इसके बावजूद बच्चा चोरी होने के संदेह में सामूहिक पिटाई की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें