औराई. प्रखंड क्षेत्र से गुजरने वाली बागमती नदी के जलस्तर में सोमवार को आंशिक रूप से गिरावट दर्ज की गयी. पानी घटने से विस्थापित बभनगावां पश्चिम, चैनपुर, महुआरा, बाड़ा बुजुर्ग, बाड़ा खुर्द, तरबन्ना, हरणी टोला समेत एक दर्जन विस्थापित गांवों के सैकड़ों परिवारों ने राहत की सांस ली है. हालांकि जलस्तर में गिरावट के बावजूद पीड़ितों की समस्याएं कम नहीं हुई हैं. बाढ़ प्रभावितों को सरकारी स्तर से नाव मुहैया नहीं होने के कारण परेशानी बढ़ गयी है़ मवेशियों का चारा, बच्चों की पढ़ाई से लेकर हाट बाजार तक करने में परेशानी हो रही है. बाढ़ के पानी को देख दर्जनों परिवार किराये का रूम लेकर अन्यत्र शरण लिये हुए हैं. पंसस सत्यनारायण चौधरी ने बताया कि बीमार पड़ने पर नाव के अभाव में बाढ़ पीड़ित चिकित्सक तक नहीं पहुंच पा रहे हैं. बाढ़ पीड़ित शरफे आलम ने बताया कि एक निजी नाव के सहारे किसी तरह लोग आवागमन कर रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है