14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रिटायरमेंट वापस ले सकते हैं डेविस वॉर्नर, इंस्टाग्राम पोस्ट ने सभी को चौकाया

Champions Trophy 2025: ऑस्ट्रेलिया के धाकड़ बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 से ऑस्ट्रेलिया के बाहर होने के बाद संन्यास का ऐलान कर दिया था. मगर हाल ही में उनका एक इंस्टाग्राम पोस्ट चर्चा का विषय बन गया है, जिसमें उन्होंने कहा कि वो मौका मिलने पर चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए खेलने से परहेज नहीं करेंगे.

Champions Trophy 2025: ऑस्ट्रेलिया के धाकड़ बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 से ऑस्ट्रेलिया के बाहर होने के बाद संन्यास का ऐलान कर दिया था. जैसा की हम सभी जानते हैं कि वार्नर ने टेस्ट और वनडे क्रिकेट से काफी पहले ही रिटायरमेंट ले लिया था. जिसके बाद उन्होंने टी20 से भी संन्यास का ऐलान कर दिया था. मगर हाल ही में उनका एक इंस्टाग्राम पोस्ट चर्चा का विषय बन गया है, जिसमें उन्होंने कहा कि वो मौका मिलने पर चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए खेलने से परहेज नहीं करेंगे. तो क्या वॉर्नर रिटायरमेंट वापस लेने का मन बना रहे हैं?

Champions Trophy 2025: क्या रिटायरमेंट वापस लेंगे वार्नर

इंस्टाग्राम में पोस्ट साझा करते हुए ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने कहा, ‘मैं अभी कुछ समय तक फ्रैंचाइजी क्रिकेट खेलना जारी रखूंगा. मेरा चयन हुआ तो मैं ऑस्ट्रेलिया के लिए चैंपियंस ट्रॉफी में भी खेलने के लिए तैयार हूं. इस टीम को पिछले कुछ सालों में खूब सफलता मिली है और उम्मीद है कि आगे भी मिलती रहेगी. पैट कमिंस, हेड कोच एंड्रयू मैकडॉनल्ड और सपोर्ट स्टाफ जानता है कि उन्हें क्या करना है.’

Champions Trophy 2025: फैंस को किया धन्यवाद

पोस्ट के माध्यम से वॉर्नर ने फैंस का आभार प्रकट करते हुए कहा, ‘मैं सभी लोगों का धन्यवाद करना चाहता हूं. मेरी पत्नी और बच्चियों ने बहुत त्याग किया है और उनके सपोर्ट का धन्यवाद. कोई दूसरा व्यक्ति नहीं जान सकता कि हम किस दौर से गुजरे हैं. मैं उम्मीद करता हूं कि मैंने सभी क्रिकेट फैंस का खूब मनोरंजन किया होगा और खासतौर पर टेस्ट क्रिकेट को नई परिभाषा दी होगी. मैं बिना फैंस के वो चीज नहीं कर सकते, जिससे हमें सबसे ज्यादा लगाव होता है.’

Champions Trophy 2025 पर है ऑस्ट्रेलिया की नजर

जैसा की हम सभी जानते हैं कि ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने अभी तक कई बार आईसीसी के खिताब को अपने नाम किया है. पिछले साल 2023 में  ऑस्ट्रेलिया ने वनडे विश्व कप को जीतकर भारतीय टीम और फैंस के मंसूबों में पानी फेर दिया था. इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भारत को 209 रन के बड़े अंतर से हराया था. वहीं अब टीम की निगाहें अगले साल पाकिस्तान में होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी पर होंगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें