22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Rahul Gandhi Raebareli Visit: राहुल गांधी रायबरेली पहुंचे, चुरुवा हनुमान मंदिर में की पूजा-अर्चना

Rahul Gandhi Raebareli: राहुल गांधी मंगलवार 9 जुलाई को रायबरेली पहुंचे. लोकसभा चुनाव जीतने के बाद दूसरी बार वो अपने संसदीय क्षेत्र आए हैं.

लखनऊ: लोकसभा के नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) मंगलवार को रायबरेली पहुंचे. उन्होंने यहां के चुरुवा हनुमान मंदिर में पूजा की. उन्होंने यहां देश व जनता की सुख-समृद्धि की कामना की. राहुल गांधी यहां पार्टी कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे. इस दौरान वो जिले की जनता से भी संवाद करेंगे. उनसे विकास कार्यों के बारे में जानेंगे. राहुल गांधी ने लोकसभा चुनाव 2024 में रायबरेली और केरल के वायनाड से लड़ा था. उन्होंने दोनों सीट जीतने के बाद वायनाड से इस्तीफा दे दिया है. सोनिया गांधी के रायबरेली सीट छोड़ने के बाद राहुल गांधी इस सीट का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं. उनका कहना था कि रायबरेली उनकी प्राथमिकता में है.

शहीद कैप्टन अंशुमान सिंह के परिवार से की मुलाकात

राहुल गांधी आज गेस्ट हाउस में शहीद कैप्टन अंशुमान सिंह के परिवार से भी मुलाकात की. 19 जुलाई 2023 को अंशुमान सिंह सियाचिन ग्लेशियर में शहीद हो गए थे. राष्ट्रपति द्रौपती मुर्मू ने हाल ही में मरणोपरांत शहीद अंशुमान सिंह को कीर्ति चक्र से सम्मानित किया है. कैप्टन अंशुमान के माता-पिता लखनऊ के निवासी हैं. राहुल गांधी से उनकी मुलाकात राष्ट्रपति भवन में अलंकरण समारोह में हुई थी. वहीं राहुल गांधी ने उनका फोन नंबर लिया था. इसके बाद उन्हें रायबरेली मिलने के लिए बुलाया था. इस मुलाकात में राहुल गांधी ने अंशुमान के माता-पिता को सांत्वना दी और कहा कि पूरा देश उनके साथ है. अंशुमान की मां मंजू सिंह ने उनसे अग्निवीर योजना को बंद कराने का अनुरोध किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें