Road Accident: बेगूसराय. बिहार के बेगूसराय में मंगलवार सुबह भीषण सड़क हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई. इस हादसे में कुछ अन्य लोगों के घायल होने की भी सूचना है. शुरुआती जानकारी के अनुसार यह हादसा एफसीआई थाना इलाके के रतन चौक पर मंगलवार अहले सुबह हुआ. सुबह करीब 5.30 बजे ऑटो और कार की जोरदार टक्कर हो गई. ऑटो में सवार पांच लोगों की मौके पर ही जान चली गई. हादसे के बाद बड़ी संख्या में स्थानीय लोग मौके पर जुट गए. सूचना मिलने पर पुलिस और प्रशासन की टीम भी पहुंची. टक्कर इतनी भीषण थी कि हादसे में ऑटो के परखच्चे उड़ गए.
पांच लोगों की मौके पर ही मौत
जानकारी के अनुसार ऑटो में 10 से ज्यादा लोग सवार थे. ऑटो सिमरिया की ओर से जीरो माइल की तरफ आ रही थी, तभी उसकी कार से टक्कर हुई. हादसा इतना भयावह था कि आसपास के लोग मौके का मंजर देखकर सहम गए. ऑटो में सवार पांच लोगों की मौत मौके पर ही हो गई. प्रशासन ने उनके शवों को बड़ी मशक्कत के बाद निकाला. साथ ही घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया. पुलिस छानबीन में जुट गई है. कार में सवार लोग भी घायल हुए हैं, उनका अस्पताल में इलाज कराया जा रहा है.
ट्रेन से उतरने के बाद बेगूसराय की ओर आ रहे थे
मिली जानकारी के अनुसार, ऑटो सवार सभी लोग हाथीदह स्टेशन पर ट्रेन से उतरने के बाद बेगूसराय की ओर आ रहे थे. ओवरटेक करने के दौरान ऑटो और कार भीषण टक्कर हो गया. इसमें ऑटो पर सवार पांच लोगों की मौत हो गई. वहीं कार का ड्राइवर एवं ऑटो सवार दो अन्य व्यक्ति भी गंभीर रूप से घायल हैं. इन्हें इलाज के लिए विभिन्न जगह भर्ती कराया गया है. स्थानीय लोगों एवं पुलिस ने बताया कि आज सुबह रतन चौक के समीप जोरदार आवाज हुई और जब लोग वहां पहुंचे तो कार एवं ऑटो के आमने-सामने टक्कर हो चुकी थी तथा दोनों ही गाड़ियां बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई थी. तत्पश्चात पुलिस को इसकी सूचना दी गई और पुलिस तथा स्थानीय लोगों के द्वारा सभी मृतक के शव को बाहर निकला गया तथा घायलों को इलाज के लिए भेजा गया है.
शादी समारोह में शामिल होने के लिए जा रहे थे
पुलिस के अनुसार, मरने वाले में से एक पहचान छोराही थाना क्षेत्र के राजोपुरबेंगा निवासी रमाकांत दास का 25 वर्षीय पुत्र रजनीश कुमार उर्फ गौतम के रुप में हुई है. मृतक मजदूर है, जो टाइल पत्थर का काम करता है. वहीं दूसरे एक शाम्हो के रहने वाले सिंटू कुमार यादव थे. वह दिल्ली से लौटकर बेगूसराय से खगड़िया शादी समारोह में शामिल होने के लिए जा रहे थे. तीसरे युवक की पहचान नालंदा जिले के पुवारी (गोनामा) निवासी सुनील कुमार का 28 वर्षीय पुत्र विक्की कुमार के रूप में हुई है. सुनील कुमार दिल्ली एम्स में कैंसर डिपार्टमेंट में टेक्नीशियन के रूप में कार्य थे और वह दिल्ली से बेगूसराय अपने ससुराल आ रहा था. चौथे युवक की पहचान गढ़पुरा थाना क्षेत्र के कुंवर टोल वार्ड 15 निवासी रामदास का 24 वर्षीय पुत्र नीतीश कुमार के रूप में हुई है. वह पटना से घर लौट रहा था. वह पॉलिटेक्निक का छात्र था. वहीं पांचवे की पहचान बखरी थाना क्षेत्र के मौजी हरी सिंह गांव निवासी वीरेंद्र तांती का 22 वर्षीय पुत्र अमनदीप कुमार के रूप में हुई. वह प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करता था.
हाथीदह से आ रही थी ऑटो
ऑटो पर सवार सिंघौल के रहनेवाले बबलू शर्मा ने स्थानीय पत्रकारों को बताया कि वह विक्रमशीला एक्सप्रेस ट्रेन से दिल्ली से आए थे. हाथीदह में घर जाने के लिए वह ऑटो में बैठे और बीहट के निकट गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई. एफसीआई पुलिस ने बताया कि शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस छानबीन में जुट गई है. कार में सवार लोग भी घायल हुए हैं. सभी घायलों को इलाज के लिए बेगूसराय भेजा गया है.