Top 160cc Bikes: भारत में 160cc की बाइक का क्रेज अब भी बरकरार है. ये बाइक्स सेमी स्पोर्ट्स लुक है, तेज रफ्तार और प्राइस के मामले में इकोनॉमी होने की वजह से भारतीय युवाओं के दिलों पर लगभग दो दशक से राज कर रहीं हैं. Bajaj Pulsar N160, Hero Xtreme 160R 4V और TVS Apache RTR 160 4V ये नाम काफी पुराने हैं मगर लगातार अपडेट रहने की वजह से इन तीनों 160cc बाइक्स का क्रेज अब भी बरकरार है.
Top 160cc Bikes: Bajaj Pulsar N160
साल 2001 में लॉन्च हुई बजाज प्लसर आज 23 साल के बाद भी भारत में बिकने वाली टॉप 160सीसी बाइक में अपना जलवा बरकरार रखती है. Bajaj Pulsar N160 164.82 सीसी का इंजन दिया गया जो 6 पीएस की मैक्स पावर के साथ 14.65 एनएम का पीक टॉर्क पैदा करता है. इसमें 14 लीटर का बड़ा फ्यूल टैंक है जो 51kmpl माइलेज का दावा करती है. वहीं फीचर्स की बाते करें तो बजाज की इस बाइक में राइड कनेक्ट के साथ ब्लूटूथ कनेक्टिविटी फीचर भी दिया गया है. अगर प्राइस की बात करें इसकी एक्स शोरूम कीमत 1.30 लाख रुपये है.
Top 160cc Bikes: Hero Xtreme 160R 4V
Hero Xtreme 160R 4V अपनी शानदार लुक की वजह से बेहद लोकप्रिय 160cc बाइक है. Xtreme बाइक में 163cc का 4 वाल्व एयर कूल्ड इंजन है जो 16.6 बीएचपी की पावर और 14.6 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है. इसकी माइलेज 45kmpl है और इसकी एक्स शोरूम कीमत 1.27 लाख रुपये से शुरू होकर 1.36 लाख रुपये तक जाती है.
Top 160cc Bikes: TVS Apache RTR 160 4V
TVS Apache साल 2006 में लॉन्च हुई थी और बाइक उस वक्त Bajaj Pulsar को सीधी टक्कर देती थी और भी दोनों बाइक्स के बीच जबरदस्त अदावत है. TVS Apache को कई अपडेट मिले हैं मगर आरटीआर 160 4वी कंपनी की मोस्ट एडवांस्ड बाइक है जिसमें एक नया डिजाइन और कई नए फीचर्स हैं. इस बाइक में तीन राइड मोड्स रेन, अर्बन और स्पोर्ट दिया गया है जो ड्राइविंग को स्मूद बनाटी है. इस बाइक में 157.9 सीसी सिंगल सिलेंडर 4-वाल्व ऑयल-कूल्ड इंजन दिया हुआ है. ये इंजन 15.42 बीएचपी की मैक्स पावर और 14.14 एनएम का पीक टॉर्क प्रड्यूस करता है. TVS Apache RTR 160 4V की एक्स शोरूम कीमत 1.19 लाख रुपये से शुरू होकर 1.41 लाख रुपये तक जाती है.
Also Read: Bajaj Freedom 125 CNG के लॉन्च होते ही सीएनजी से जुड़ी कई गलतफहमियां दूर हुईं