Bihar Flood: पटना. राज्यभर में 68 लाख हेक्टेयर क्षेत्र बाढ़ प्रभावित है. बाढ़ प्रभावित एरिया को सुरक्षित रखने की कवायद की जा रही है. इसके लिए कई नदियों पर तटबंध बनाने की योजना तैयार की गयी है. इन योजनाओं से इस साल कुल 9.6318 लाख हेक्टेयर एरिया बाढ़ से सुरक्षित होगा. इसके तहत कुल 15 नदी परियोजनाओं में तटबंध निर्माण कार्य प्रस्तावित किया गया है.
चौथे कृषि रोडमैप में चर्चा
एक श्रेणी में 11 तथा दूसरी श्रेणी में चार योजनाओं को शामिल किया गया है. पहले श्रेणी की 11 परियोजनाओं पर इस साल कुल 6 अरब 72 करोड़ रुपये खर्च प्रस्तावित है. वहीं, दूसरी श्रेणी की चार योजनाओं पर एक अरब 68 करोड़ रुपये खर्च होंगे. कुल 15 नदी परियोजनाओं पर आठ अरब 40 करोड़ रुपये खर्च की योजना है. चौथे कृषि रोडमैप में इन कार्यों को रेखांकित किया गया है.
बागमती व महानंदा पर बनेंगे तटबंध
बागमती बाढ़ प्रबंधन के फेज-2 से फेज-5 तक तटबंध बनेगा. वहीं, महानंदा और बक्सर-कोईलवर तथा अधवारा-समूह-झीम-जमूरा में भी तटबंध बनाया जायेगा. इन सातों योजनाओं पर 6 अरब 18 करोड़ रुपये का खर्च प्रस्तावित है. इन सातों योजनाओं को पूरी तरह वर्ष 2028 तक पूर्ण करना है. इसके तहत कुल 552 किलोमीटर एरिया में नये तटबंधों का निर्माण करना है. इससे 19 लाख हेक्टेयर क्षेत्र बाढ़ से सुरक्षित होगा.
सिकरहना-कमला बलान का एरिया भी होगा सेफ
सिकरहना, कमला बलान फेज-2, बागमती बाढ़ प्रबंधन योजना तथा बागमती-बूढ़ी गंडक लिंक योजना का कार्य प्रस्तावित किया गया है. इन योजनाओं पर इस साल एक अरब 68 करोड़ रुपये खर्च प्रस्तावित है. इस क्षेत्र में कुल 162 किलोमीटर एरिया में नये तटबंधों का निर्माण कार्य प्रस्तावित है. इससे चार लाख हेक्टेयर से अधिक एरिया बाढ़ से सुरक्षित होगा.