BPSC TRE 3 Admit card: बिहार शिक्षक भर्ती परीक्षा के तीसरे चरण के लिए आवेदन किए उम्मीदवारों के प्रवेश पत्र आज यानी मंगलवार, 9 जुलाई को जारी कर दिए गए हैं. इसको लेकर अधिसूचना आयोग द्वारा 5 जुलाई को जारी की गई थी. जिसके बाद प्रवेश पत्र (eAdmit Card) डाउनलोड करने की प्रक्रिया प्रारम्भ कर दी गई है. बता दें कि फेज 3 परीक्षा 19 से 22 जुलाई तक आयोजित की जाएगी.
प्रवेश पत्र डाउनलोड से पहले इन चीजों का कर लें जांच
उम्मीदवारों को अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड करने से पहले पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ (25KB) अपने Dashboard में Login करने के बाद अपलोड करना होगा. साथ ही, उम्मीदवारों को इस दौरान अपने व्यक्तिगत विवरणों (जैसे नाम, माता/पिता का नाम, जन्म-तिथि, आदि) की जांच करना अनिवार्य है.
यदि इनमें कोई त्रुटि होती है तो फोटो अपलोड करते हुए इन विवरणों में सुधार भी कर लें. इसके बाद ही उम्मीदवारों अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड करें.
ये भी पढ़ें: इंटर में नामांकन के लिए फर्स्ट मेरिट लिस्ट जारी, जानें एडमिशन की प्रक्रिया…
प्रवेश पत्र डाउनलोड करने की प्रक्रिया (Process of BPSC TRE 3 Admit card Download)
दूसरी तरफ उम्मीदवारों को अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड करने के लिए BPSC की आधिकारिक वेबसाइट, bpsc.bih.nic.in पर या सीधे आयोग के अप्लीकेशन पोर्टल, onlinebpsc.bihar.gov.in पर जाना होगा. फिर होम पेज पर दिए गए लॉग-इन सेक्शन में अपने यूजरनेम और पासवर्ड डालने के बाद लॉग-इन करना होगा.
लॉग-इन के बाद उम्मीदवार अपने फोटो अपलोड और त्रुटि सुधार (यदि कोई हो तो) करते हुए अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड और प्रिंट कर सकेंगे. इसके बाद उम्मीदवार प्रवेश पत्र की सॉफ्ट कॉपी को भी सेव कर लें.