20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विराट कोहली के पब में देर रात तक होता रहा शोर शराबा, पुलिस ने की FIR दर्ज

FIR against Virat Kohli's pub: बेंगलुरु पुलिस ने विराट कोहली के पब वन8 कम्यून और एमजी रोड पर स्थित अन्य होटलों के खिलाफ तय समय से अधिक समय तक खुले रहने के कारण एफआईआर दर्ज की है.

FIR against Virat Kohli’s pub: बेंगलुरु पुलिस ने विराट कोहली के पब वन8 कम्यून और एमजी रोड पर स्थित अन्य होटलों के खिलाफ तय समय से अधिक समय तक खुले रहने के कारण एफआईआर दर्ज की है. डीसीपी सेंट्रल ने समाचार एजेंसी एएनआई को बताया, हमने कल रात 1:30 बजे तक देर से खुलने के लिए करीब 3-4 पब बुक किए हैं. सेंट्रल डीसीपी के अनुसार उन्हें आसपास के लोगों के तरफ से देर रात तक तेज आवाज में संगीत बजाए जाने की शिकायतें मिली हैं. पब को रात 1 बजे तक ही खुले रहने की अनुमति है, उसके बाद नहीं. मगर पब समय से अधिक देर तक खुला रहता है और लोगों का आवागमन पब में लगा रहता है. आपकी जानकारी के लिए बता दें, विराट कोहली का एमजी रोड स्थित वन8 कम्यून पब चिन्नास्वामी क्रिकेट स्टेडियम के करीब है. यह उन पबों में शामिल है, जिन पर नियमों का उल्लंघन करने के कारण मामला दर्ज किया गया है. पुलिस अधिकारी ने कहा, हमें रात में तेज आवाज में संगीत बजाए जाने की भी शिकायतें मिली हैं. जांच जारी है और आगे की कार्रवाई उसी के अनुसार की जाएगी.

FIR against Virat Kohli’s pub: 6 जुलाई को देर रात तक पब में आते रहे लोग

कब्बन पार्क पुलिस स्टेशन में दर्ज एफआईआर के अनुसार, 6 जुलाई को बेंगलुरु स्थित विराट कोहली के वन8 कम्यून पब में देर रात तक लोगों का आना जाना लगा हुआ था. पब रात को 1 बजे तक बंद हो जाना था. परंतु पब तय समय से 20 मिनट बाद यानी रात 1:20 बजे तक ग्राहकों को सेवा देते हुए पाया गया. परिचालन समय के इस उल्लंघन के कारण पब के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. सूत्रों के हवाले से ये खबर निकल के सामने आ रही है कि रात के समय वन8 कम्यून पब के पास तैनात एक सब-इंस्पेक्टर को वन8 कम्यून के देर रात तक चलने की सूचना मिली थी. रात 1:20 बजे पहुंचने पर सब-इंस्पेक्टर ने पुष्टि की कि पब अब भी ग्राहकों को सेवा दे रहा था. इसके बाद कानूनी कार्रवाई की गई. विराट कोहली के वन8 कम्यून की दिल्ली, मुंबई, पुणे और कोलकाता जैसे अन्य मेट्रो शहरों में भी ब्रांच पिछले साल दिसंबर में शुरू की गई थी. यह रत्नम कॉम्प्लेक्स की छठी मंजिल पर स्थित है.

FIR against Virat Kohli’s pub: लुंगी पहनकर पब में नहीं दिया गया था अंदर जाने

विराट कोहली के पब को लेकर पहले भी विवाद हो चुका है. तमिलनाडु के एक व्यक्ति द्वारा एक्स पर एक वीडियो में यह बताने के बाद विवाद खड़ा हो गया था कि कैसे उसे ‘वेष्टी’ पहनने के कारण वन8 कम्यून की मुंबई ब्रांच में प्रवेश से रोका गया था. व्यक्ति ने कहा था कि पब के स्टाफ के तरफ से किये गए इस व्यवहार से वह काफी निराश और दुखी हुए हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें