रायबरेली: सांसद व लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) मंगलवार को रायबरेली के दौरे पर हैं. यहां उनसे शहीद कैप्टन कीर्ति चक्र से सम्मानित अंशुमान सिंह (Capt Anshuman Singh) की मां मंजू सिंह और उनके पिता रवींद्र प्रताप ने मुलाकात की. मंजू सिंह व उनके पिता ने राहुल गांधी से मुलाकात करके अग्निवीर योजना बंद करने की मांग की है. मंजू सिंह ने मीडिया से बातचीत में कहा कि अंशुमान उनके बड़े बेटे थे. उनकी ही परिवार को संभालने की पूरी जिम्मेदारी थी. मैं दु:खी हूं कि बीच मंझधार में छोड़कर चले गए हैं. मैंने तीन बच्चों को पढ़ाया लिखाय. यहां तक पहुंचाया. अभी उनकी जरूरत थी. दोनों बच्चे पढ़ रहे हैं. मां हूं इसलिए थोड़ी कमियां महसूस होती हैं.
शहीद परिवारों के लिए भी की बात
मंजू सिंह ने कहा कि राहुल गांधी से मुलाकात में उन्होंने अन्य शहीदों के परिवार के लोगों के बारे में बातचीत की. राहुल ने कहा है कि वो उन फैमिली के लिए कुछ करेंगे. अगर विपक्ष में बैठकर नहीं होगा तो जब सत्ता में जाएंगे तब करेंगे. मंजू सिंह ने कहा कि उन्होंने राहुल गांधी से अग्निवीर योजना को बंद करने की मांग की. मंजू सिंह ने सरकार से भी अग्निवीर योजना बंद करने की अपील की. उन्होंने कहा कि सीएम योगी और रक्षामंत्री राजनाथ सिंह भी उनको पूरा सहयोग मिल रहा है. देश के लिए पक्ष भी विपक्ष दोनों हैं.
एक साल से बहुत दर्द में हूं: मंजू सिंह
मां मंजू सिंह ने कहा कि राहुल गांधी से फौज के बारे में ज्यादा बात हुई. ज्यादातर अग्निवीर पर चर्चा हुई.
सरकार से भी उम्मीद है कि वो राहुल गांधी का स्पीच सुने और उसे फॉलो करें. उस पर विचार करें. मैं सरकार से अपील करुंगी की फौज को दो तरह से न बांटे. राष्ट्रपति भवन में मिले थे, मुझे दु:खी देखकर मेरा नंबर उन्होंने मांगा था. उन्होंने कहा कि शायद वो बेटा ही यहां पहुंचाया है. अभी तक मैं बहुत निगेटिव आ रहा था दिल में, अब बहुत पॉजिटिव हूं. आसान नहीं होता है एक मां के लिए बेटा खोना. एक साल से मैं बहुत दर्द में हूं. उस दर्द को दबाकर राहुल से मिलकर बहुत अच्छा लगा.
चार साल में पढ़ाई-लिखाई सब ब्रेक
अग्निवीर योजना पर उन्होंने कहा कि जो बच्चा चार साल के बाद जाएगा, वो क्या करेगा. क्योंकि वो फिजिकली और मेंटली दोनों लॉस हो गया होता है. फौजी की पत्नी देखती है कि बहुत स्ट्रांग बनना पड़ता है फौज में जाने के लिए. लेकन वो चार साल में सब खत्म हो जाएगा. पढ़ाई लिखाई सब ब्रेक हो जाएगी. इससे वो कमजोर हो जाएंगे, आगे कोई तैयारी नहीं कर पाएंगा.
राहुल ने कहा- देश और सेना आपकी ऋणी: रवींद्र प्रताप
अंशुमान के पिता रवींद्र प्रताप ने कहा कि हम लोग राष्ट्रपति भवन में अलंकरण समारोह में गए थे. राहुल गांधी वहां नेता प्रतिपक्ष के रूप में मौजूद थे. राहुल जी की दरियादिली है कि वो देश के शहीदों को सम्मान देते हैं. वो रायबरेली आए थे, हम लखनऊ में रहते हैं. उनका मकसद ये था कि जो बेटे को खोने का गम है, चूंकि वो भी अपनी दादी व पिता को खो चुके हैं, इसलिए वो समझ सकते हैं कि इसका दर्द कैसा होता है. मैंने अपने जवान बेटे को खोया. उन्होंने सांत्वना के बुलाया और कहा कि देश आपके साथ है. आपका बेटा देश के लिए बहुत कुछ कर गया है. सेना इसके लिए ऋणी रहेगी.