Bengal Crime News : पश्चिम बंगाल के दक्षिण 24 परगना के धोलाहाट में पुलिस लॉकअप में युवक की पिटाई से मौत का आरोप पुलिस पर लगा है. मृत युवक का नाम अबू सिद्दीकी हलदर (22) है. इस घटना के बाद से इलाके में उत्तेजना का माहौल बना हुआ है. स्थानीय लोगों का विरोध प्रदर्शन जारी है. गुस्से में सड़कों पर महिलाएं उतर गई है. स्थानीय लोगों ने थाने का बैरिकेड तोड़ दिया है. पुलिस के साथ लोगों की धक्का-मुक्की भी हुई है. लोगों का लगातार हंगामा जारी है.
घटना की शुरुआत हुई 30 जून को
घटना की शुरुआत 30 जून को हुई. उस दिन मृतक अबू सिद्दीकी हलदर के चाचा मोहसिन हलदर के घर से सोने के आभूषण चोरी हो गये थे. उन्होंने पुलिस से शिकायत की. इसके बाद 1 जुलाई को धोलाहाट थाने की पुलिस मोहसिन हलदर और उसके भतीजे अबू सिद्दीकी को थाने ले गई. कथित तौर पर मोहसिन पर अपने भतीजे के नाम पर चोरी की शिकायत लिखने के लिए दबाव डाला गया. आरोप है कि अबू सिद्दीकी को थाने में बार-बार पीटा गया. अबू सिद्दीकी को 4 जुलाई को काकद्वीप सब-डिविजनल कोर्ट में पेश किया गया था.उस दिन उसे जमानत मिल गई.
परिजनों का आरोप, पुलिस की पिटाई के कारण अबू सिद्दीकी की हुई मौत
अबू सिद्दीकी हलदर गंभीर रूप से बीमार था. उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया. डायमंड हार्बर, मथुरापुर के बाद उसे चितरंजन अस्पताल में भर्ती कराया गया. लेकिन हालत बिगड़ने पर युवक को सोमवार को पार्कसर्कस के एक नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया. रात करीब दस बजे युवक की मौत हो गई. इसके बाद परिजन आक्रोशित हो गये. उनका आरोप है कि पुलिस की बर्बरता के कारण युवक की मौत हुई है.
पुलिस के साथ हुई धक्का-मुक्की
उत्तेजित भीड़ ने मंगलवार सुबह से ही धोलाहाट थाने के सामने जोरदार प्रदर्शन किया. महिलाओं ने पुलिस पर जूते फेंके. उन्हें रोकने की कोशिश में पुलिस अधिकारी के साथ लोगों की झड़प हो गई. हंगामा लगातार बढ़ते जा रहा है. सुंदरबन के पुलिस अधीक्षक कोटेश्वर राव ने कहा कि जब उसे अदालत में पेश किया गया तो कोई शारीरिक समस्या नहीं थी. सुंदरबन जिला पुलिस ने परिवार की शिकायत के आधार पर विभागीय जांच शुरू कर दी है. रायदीघी विधायक आलोक जलदाता ने कहा, ‘कोई भी मौत दुखद है. मैंने सुना है कि इसे चोरी के मामले में पुलिस उठा ले गयी थी.मामला जो भी हो, आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.