गिरिडीह, अशोक शर्मा : बेंगाबाद में एक बार फिर अपराधियों ने बैंक ग्राहक को निशाने पर लेते हुए मंगलवार की दोपहर बाइक की डिक्की तोड़कर 50 हजार रुपये लेकर फरार हो गए. इतनी सावधानी से अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया कि बाइक में बैठे सेवानिवृत्त सीसीएल कर्मी और उसके पोता को भनक तक नही चल पाई. एक किराना दुकान में सामान खरीदने के बाद जब उसे डिग्गी में रखने लगा तब डिग्गी टूटा देख घटना की जानकारी हुई. परेशान होकर इधर उधर खोजबीन के बाद बेंगाबाद पुलिस को जानकारी दी गई. जानकारी मिलने के बाद पुलिस छानबीन में जुट गई है.
शादी को लेकर निकाली थी राशि
पीड़ित महुआर पंचायत के जामबाद गांव निवासी मनी दास सीसीएल से सेवानिवृत्त हुए हैं. उनके भतीजा कारू दास की पुत्री की शादी को लेकर मंगलवार की रात बारात आने वाली है. बारात की तैयारी को लेकर परिजन जुटे हुए हैं. इधर मनी दास बेंगाबाद स्थित एसबीआई शाखा से पचास हजार रुपये कारू दास को देने के लिए निकाली. राशि निकासी के बाद वे एक प्लास्टिक बैग में रुपयों का बंडल, चेकबुक और पासबुक बाइक की डिक्की में पैसे रखने के बाद अपने पोते करण दास के साथ बाइक में बैठकर बेंगाबाद के एक किराना दुकान पहुंचे. बाहर में बाइक खड़ी कर दादा-पोता सामान खरीदे. खरीदारी के बाद जब समान डिग्गी में रखने आया तो डिग्गी टूटा देख हतप्रभ रह गए. डिग्गी से राशि सहित चेकबुक और पासबुक गायब थी. इसके बाद वे परेशान हो गए. जानकारी मिलने के बाद पुलिस छानबीन करते हुए सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है.
27 जून को भी हो चुकी है छिनतई
बता दें कि एसबीआई शाखा बेंगाबाद से विगत 27 जून को झलकडीहा पंचायत के धावाटांड की नुसरत परवीन ने 80 हजार की निकासी की. निकासी की गई राशि को प्लास्टिक के झोले में रखकर बैंक से बाहर निकली. बाइक में बैठकर घर जाने वाली थी इस दौरान बाइक सवार अपराधियों ने रुपयों से भरा प्लास्टिक का झोला झपटकर फरार हो गया. कांड संख्या 83/24 के तहत मामला दर्ज कर पुलिस मामले के उद्भेदन में जुट गई. हालांकि पुलिस को अहम जानकारियां मिल चुकी है लेकिन एक बार फिर से एसबीआई शाखा के ग्राहक को निशाना बनाकर अपराधियों ने अपनी मजबूत उपस्थिति दर्ज करा दी है.
Also Read : पलामू : शादी में बाहर गई बीजेपी नेता, चोरों ने घर में डाला डाका, लाखों के समान लेकर हुए रफूचक्कर