15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कॉलेज के स्थापना दिवस पर विद्यार्थियों ने दिखायी अपनी प्रतिभा

अन्नदा कॉलेज का 46वां स्थापना दिवस मंगलवार को मनाया गया. सामाजिक विस्तार और सांस्कृतिक प्रकोष्ठ ने कार्यक्रम किया.

रंगारंग कार्यक्रम के बीच मना अन्नदा कॉलेज का स्थापना दिवस

हजारीबाग.

अन्नदा कॉलेज का 46वां स्थापना दिवस मंगलवार को मनाया गया. सामाजिक विस्तार और सांस्कृतिक प्रकोष्ठ ने कार्यक्रम किया. कार्यक्रम की शुरुआत सामाजिक विस्तार व सांस्कृतिक प्रकोष्ठ की समन्वयक डॉ रत्ना चटर्जी के स्वागत भाषण से हुई. इसके बाद साक्षी, दीक्षा व कोमल ने गणेश वंदना से कार्यक्रम की शुरुआत की. शांभवी, ऋषिका, रिया, तनिष्का ने कॉलेज का कुलगीत प्रस्तुत किया. पतंजलि मिश्रा ने संगत दिया. इसी अवसर पर चंदन कुमार ने काव्य पाठ, तनिष्का सोनल ने रवींद्र संगीत, रिया नंदी ने शास्त्रीय संगीत, कुणाल व लोकेश ने फिल्मी गीत संगीत का कार्यक्रम प्रस्तुत किया. वहीं गिटार पर अनुज कुमार ने बांग्ला व हिंदी गीत प्रस्तुत किया.

प्रधानाचार्य डॉ नीलमणि मुखर्जी ने कॉलेज के गौरवशाली इतिहास से परिचय कराया. प्रोफेसर इनचार्ज डॉ सुभाष कुमार ने भी अपने वक्तव्य में छात्रों को कॉलेज के प्रति समर्पित होने की सलाह दी. समारोह में सभी प्रतिभागियों को सर्टिफिकेट व मेडल देकर सम्मानित किया गया. संचालन भार्गवी व कनिष्का ने किया. कार्यक्रम में हिंदी विभागाध्यक्ष डॉ अजय प्रसाद वर्मा, डॉ ललिता राणा, सुचोरिता घोष, बादल रक्षित, उर्मिला शर्मा, रंभा सिंह, छाया सिंह, गणेश सन्याल, सोमू दीप समेत अन्य शिक्षक व विद्यार्थी उपस्थित थे. धन्यवाद ज्ञापन अमित सिन्हा ने किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें