22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अभाविप ने राष्ट्रीय विद्यार्थी दिवस पर छात्र-छात्राओं को किया सम्मानित

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद महेशपुर इकाई ने अभाविप का 76 वां स्थापना दिवस मनाया.

महेशपुर. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद महेशपुर इकाई ने अभाविप का 76 वां स्थापना दिवस मनाया. इस मौके पर महेशपुर खेल मैदान में नगर सह मंत्री जीत साहा व सन्नी तिवारी ने संयुक्त रूप झंडोत्तोलन किया. अभाविप के जिला संयोजक गुंजन तिवारी ने कहा कि हम सभी अभाविप के सदस्यों के लिए हर्ष का विषय ही नहीं, बल्कि गर्व का दिन है. क्योंकि आज ही के दिन दिनांक 9 जुलाई 1949 को अभाविप की स्थापना हुई थी. परिषद के इस स्थापना दिवस को पूरे देश राष्ट्रीय विद्यार्थी दिवस के रूप में मनाया जा रहा है. परिषद अपने स्थापना काल से ही विद्यार्थियों के बीच स्कूल व कॉलेज कैंपस में निरंतर कार्य करते आ रही है. राष्ट्रीय विद्यार्थी दिवस पर प्लस- टू उच्च विद्यालय में 10वीं और 12वीं परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को मेडल व प्रशस्ति-पत्र देकर सम्मानित किया गया. मौके पर विद्यालय के प्रधान शिक्षक जयनाल आबेदीन, सुमित भगत, विकास कुमार, जाबिर हुसैन व परिषद के जिला संयोजक गुंजन तिवारी, नगर सह मंत्री जीत साहा व सन्नी तिवारी, मनीष यादव, अपूर्व राणा, परेश घोष, शिवम यादव, देव दास, गौरव तिवारी, सुलतान मियां, रायसेन मरांडी, श्यामलाल मुर्मू आदि सदस्य मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें