15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आकाशकिनारी : बिजली संकट से त्राहिमाम है कॉलोनीवासी, पीओ से वार्ता

पानी संकट को लेकर परेशानी, वार्ता

कतरास कोयलांचल के बीसीसीएल इलाकों में बिजली-पानी को लेकर लोग त्राहिमाम हैं. खासकर बिजली की समस्या से लोग परेशान हैं. बीसीसीएल गोविंदपुर क्षेत्र की करीब 15 हज़ार की आबादी बिजली संकट झेल रही है. तिलाटांड़, कोलडंप, दुर्गा कॉलोनी, आकाशकिनारी, अस्पताल कॉलोनी सहित अन्य इलाकों में पिछले एक माह से अनियमित बिजली से लोग जूझ रहे हैं. कोलकर्मियों का कहना है कि कंपनी बिजली का पैसा भी लेती है और नियमित बिजली नहीं दे रही है. खदान में काम कर आवास आने पर बिजली नहीं रहती है. ऐसे में ठीक ढंग से नींद नहीं हो पाती है. बच्चों की पढ़ाई बाधित होती है. इससे आक्रोशित लोगों ने मंगलवार को न्यू आकाशकिनारी कोलियरी पहुंच हंगामा किया. इसके बाद कोलियरी के परियोजना पदाधिकारी कासिम अंसारी खां से संयुक्त मोर्चा ने वार्ता की. 11 नंबर फीडर का ओवरहेड तार बदलने की बात की. इसका नोटशिट बना कर कोयला भवन में बात करने को कहा गया. पीओ ने कहा कि जहां खराबी है, मरम्मत की जा रही है. जल्द बिजली बहाल हो जायेगी. वार्ता में अजय सिंह, चंद्रिका प्रसाद सिंह, अशोक सिंह, राकेश सिंह, रघुनाथ हजारी, गोपाल बाउरी, संतोष दास, सुदय सिंह, नागेन्द्र, विक्की सिंह, सिकंदर शर्मा, वीरेंद्र मिश्रा, संतोष, सोनू, नवीन, संजय सिंह, दुर्गेश सिंह , विवेक पाठक आदि थे. इधर सामाजिक कार्यकर्ता दिलीप दसौंधी ने चेतावनी दी कि अगर 24 घंटे में बिजली व्यवस्था नहीं सुधरी, तो जोरदार आंदोलन होगा.

रामकनाली में जलसंकट से लोगों में उबाल

रामकनाली फिल्टर प्लांट से होने वाली पानी सप्लाई एक सप्ताह से बंद है. कभी कभार अगर सप्लाई होती है तो, महज 10 से 15 मिनट तक. प्लांट से रामकनाली, आदर्श कॉलोनी, चेकपोस्ट, रामकनाली ऑफिस, बाउरी टोला के करीब पांच हजार की आबादी प्रभावित है. लोगों ने बताया कि यह सब प्रबंधन की लापरवाही के कारण हो रहा है. लोगों ने कहा कि एक-दो दिनों में सुधार नहीं हुआ, तो कोलियरी का कार्य ठप कर देंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें