22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एफआरएएस पोर्टल पर हाजरी बनाने सहित अन्य मांगों के विरोध में स्वास्थ्य कर्मियों का हड़ताल जारी

हड़ताल पर बैठे कर्मियों ने मांग पत्र के साथ अनिश्चितकालीन हड़ताल की सूचना सीएचसी प्रभारी को दी गयी है

प्रतिनिधि, छातापुर सीएचसी छातापुर में कार्यरत राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के कर्मियों ने सोमवार से कार्य का बहिष्कार कर अपनी मांगों के समर्थन में अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए हैं. हड़ताल के दूसरे दिन मंगलवार को सीएचसी परिसर में तख्ती लिए बैठे कर्मी एफआरएएस पोर्टल पर हाजिरी बनाने का विरोध जता रहे थे. अनिश्चितकालीन हड़ताल के कारण टीकाकरण, ओपीडी, दवा वितरण, यूविन पोर्टल पर इंट्री, वेलनेश एक्टिविटी जैसे कई कार्यों एवं अभियानों पर प्रतिकूल असर दिखने लगा है. हड़ताल पर बैठे कर्मियों ने मांग पत्र के साथ अनिश्चितकालीन हड़ताल की सूचना सीएचसी प्रभारी को दी गयी है. कर्मियों ने बताया कि एफआरएएस पोर्टल के माध्यम से दिन में तीन बार हाजिरी बनाना होता है. कई बार ग्रामीण क्षेत्र में नेटवर्क नहीं होने से ऑनलाइन हाजिरी बनाने में परेशानी होती है. यह नया नियम सिर्फ संविदा कर्मियों के लिए लागू किया गया है. कर्मियों ने यह भी बताया कि उनलोगों को नियमित रूप से वेतन भुगतान भी नहीं हो रहा है. बीते चार महीने से वेतन भुगतान नहीं होने के कारण लोगों के समक्ष आर्थिक समस्या उत्पन्न हो गयी है. मांगपत्र में एफआरएएस प्रणाली सभी स्वास्थ्य कर्मियों पर लागू करने, सामान कार्य के बदले समान वेतन देने, नियमित रूप से वेतन का भुगतान करने, सभी एनएचएम कर्मियों की सेवा नियमित करने, क्षेत्र में भ्रमण कर कार्य करने वाली महिला कर्मियों की सुरक्षा के दृष्टिकोण से कार्य अवधि पूर्वाह्न 10 बजे से अपराह्न चार बजे तक करने आदि शामिल है. मौके पर एएनएम अमृता कुमारी, बबिता कुमारी, खुशबू कुमारी, वंदना कुमारी, अंजली कुमारी, सोनम कुमारी, प्रिया कुमारी, सरिता कुमारी, वनिता कुमारी, पूजा भारती सहित कई स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें