हजारीबाग.
स्वयंसेवी संगठन जनजागरण केंद्र के संस्थापक स्व रामेश्वर सिंह की जयंती के अवसर पर कार्यालय परिसर में स्व सिंह की प्रतिमा का अनावरण मंगलवार हुआ. पत्नी शारदा सिंह केंद्र सचिव संजय सिंह, निदेशक अजय सिंह, उमेश प्रताप, डाॅ एसपी सिंह, शालिनी कुमारी, डाॅ एसबी सिंह, छटू गाेप, सत्यदेव कुमार, अब्दुल मनान समेत कई लोगों ने श्रद्धासुमन अर्पित किया. वक्ताओं ने कहा कि स्व रामेश्वर सिंह गरीबी, अशिक्षा, भ्रष्टाचार के खिलाफ हमेशा आवाज बुलंद किया. वह महात्मा गांधी और जयप्रकाश नारायण के विचारों से प्रेरित होकर 1978 में जगजागरण केंद्र नामक संस्था की स्थापना की. संस्था द्वारा किये गये बेहतर कार्य के लिये उन्हें कई बार सम्मानित किया गया. वर्ष 2020 में भारत सरकार ने स्व रामेश्वर सिंह को राष्ट्रीय जल पुरस्कार से सम्मानित किया था. मौके पर समन्वयक चितरंजन महतो, राजेंद्र यादव, लक्ष्मण ठाकुर, ओमप्रकाश, बीरेंद्र, अजीत, कैलाश, अमीत, स्वीटी समेत काफी संख्या मे लोग उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है