13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाइक व ई-रिक्शा में हुई टक्कर, थाना पहुंचा मामला, छानबीन में जुटी पुलिस

बाइक चालक ने हथियार दिखा कर जान से मारने का लगाया आरोप

– बाइक चालक ने हथियार दिखा कर जान से मारने का लगाया आरोप राघोपुर. थाना क्षेत्र के सिमराही बाजार में स्टेट बैंक के समीप मंगलवार को ई-रिक्शा चालक और उसके द्वारा बुलाए गए अन्य आदमी द्वारा एक बाइक सवार को हथियार दिखाकर जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है. जिसे लेकर पीड़ित बाइक चालक ने राघोपुर थाना में आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है. मामले को लेकर प्रतापगंज थाना क्षेत्र के तीनटोलिया गांव निवासी बाइक चालक नीतिश कुमार ने थाना को दिए आवेदन में बताया है कि वह मंगलवार को अपने मित्र नीरज कुमार के साथ बाइक से तीनटोलिया से कुछ काम से सिमराही बाजार जा रहा था. इसी दौरान रामविशनपुर चौक के पास बगल से जा रहा एक सीएनजी ई- रिक्शा बीआर 50पी 8201 अचानक तेज गति से आकर बिल्कुल सामने में रोक दिया. जिसके कारण दोनों गाड़ी में टक्कर हो गयी. इस घटना में बाइक पर रखा प्रिंटर पूरी तरह टूट गया और गाड़ी से गिरने के कारण चोटें भी आई. इसके बाद कुछ स्थानीय लोगों द्वारा बीच बचाव कर मामला को शांत करवा दिया. इसके बाद सिमराही स्टेट बैंक के समीप पुनः उसी ई- रिक्शा चालक को देखा नीतीश ने उसे रोका और कहने लगा कि इस तरह से गाड़ी क्यों चलाते हो, तुम्हें आगे-पीछे देखकर गाड़ी रोकनी चाहिए. कहा कि मेरे प्रिंटर के नुकसान का भारपायी कौन करेगा. इतनी बात हो ही रही थी कि ई- रिक्शा चालक के बुलावे पर आये कुछ अपराधिक तत्वों ने वहां पहुंचकर हथियार निकाल लिया और बाइक चालक को जान से मारने की धमकी देने लगा. उनलोगों ने हथियार लहराते हुए गाली-गलौज देते हुए कहा कि तुमलोगों को जान से मार देंगे, देखते है कौन बचाने आता है. आवेदन में नीतीश ने बताया कि इसी बीच रिक्शा चालक थाना क्षेत्र के हनुमाननगर निवासी अरशद आलम ने भी अपने कमर से बंदूक निकालकर मेरे कंधे पर मारने लगा. इसको बाद हमलोगों के तरफ बंदूक तान करके कहा कि मेरा गाड़ी है, जैसे मन होगा वैसे चलाएंगे. मामला को बढ़ता देख पुलिस को इस घटना का जानकारी दिया. जिसके बाद पुलिस और स्थानीय लोगों के बीच-बचाव से मामला को शांत करवाया गया. इस संबंध में ई- रिक्शा चालक अरशद आलम ने बताया कि नीतीश ने मोटरसाइकिल से उसके ई- रिक्शा में ठोकर मारा है, किसी ने हथियार नहीं दिखाया. मामले में राघोपुर थानाध्यक्ष नवीन कुमार ने कहा कि आवेदन प्राप्त हुआ है, मामले की छानबीन की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें