13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सांसद की समीक्षात्मक बैठक में छाया बिजली कटौती व नदी कटाव का मसला

अधिकारियों के साथ समीक्षात्मक बैठक की

बैसा. प्रखंड सभागार भवन में मंगलवार को किशनगंज सांसद डॉ जावेद आजाद ने अधिकारियों के साथ समीक्षात्मक बैठक की. बैठक के दौरान स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं आम लोगों ने बिजली विभाग के खिलाफ जमकर शिकायत की. कहा कि बिजली उपभोक्ताओं को पर्याप्त बिजली नहीं मिल रही है जिस पर सांसद ने बिजली अधिकारी को जमकर फटकार लगायी. सासंद ने हिदायत दिया कि शीघ्र बिजली व्यवस्था में सुधार हो. इस पर बिजली विभाग के अधिकारी ने कहा कि तीन दिनों के अंदर बिजली व्यवस्था में सुधार कर लिया जाएगा. साथ ही जहां पर भी नदी कटाव हो रहा है, नदी कटाव रोकने हेतु संबंधित विभाग के अधिकारियों को शीघ्र सभी जगहों पर कटाव निरोधक कार्य कराने का निर्देश दिया. बैठक में मनरेगा, जन वितरण प्रणाली, शिक्षा, स्वास्थ्य, आंगनबाड़ी, वन विभाग के कार्य की समीक्षा की गयी. इस मौके पर बीडीओ राज कुमार चौधरी, प्रखंड प्रमुख मो शमीम अख्तर उर्फ लालबाबू, उपप्रमुख मो फिरोज आलम, मुखिया संघ के प्रखंड अध्यक्ष सिकंदर आलम उर्फ दारा, उपाध्यक्ष मो जाहीद आलम, पूर्व प्रमुख सह पंचायत समिति सदस्य मो परवेज आलम, रौटा थानाध्यक्ष ज्ञान रंजन, पंचायत समिति सदस्य मो शफीक, मो इस्लामउद्दीन, रेणु झा, सालिम जफर, राजीव कुमार दास, सासंद प्रतिनिधि मो सनजीर आलम एवं मो मरगूब आलम आदि मौजूद थे. फोटो :-9 पूर्णिया 12- बैठक में मौजूद सांसद व अन्य

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें