24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सभी मिलकर पूर्णिया की पहचान को बढ़ायेंगे : सांसद

जिला अधिवक्ता संघ ने नवनिर्वाचित पप्पू यादव का किया नागरिक अभिनंदन

जिला अधिवक्ता संघ ने नवनिर्वाचित पप्पू यादव का किया नागरिक अभिनंदन पूर्णिया. जिला अधिवक्ता संघ ने मंगलवार को नवनिर्वाचित सांसद पप्पू यादव को सम्मानित किया. इस मौके पर व्यवहार न्यायालय, पूर्णिया में आयोजित समारोह में संघ के अध्यक्ष अवधेश तिवारी ने सांसद श्री यादव को शॉल ओढ़ाकर और स्मृति चिह्न भेंट कर सम्मानित किया. उन्होंने श्री यादव के संघर्षशील और समर्पित व्यक्तित्व की प्रशंसा की. इस मौके पर अधिवक्ता संघ के सभी सदस्य और गणमान्य अतिथि उपस्थित थे. इस मौके पर सांसद पप्पू यादव ने इस सम्मान के लिए अधिवक्ता संघ का धन्यवाद करते हुए कहा कि यह सम्मान मेरे लिए बेहद महत्वपूर्ण है. इस सम्मान से और अधिक जिम्मेदारी का अहसास होता है. मैं पूर्णिया के विकास और यहां की जनता की सेवा के लिए हर संभव प्रयास करूंगा. पप्पू यादव ने कहा कि लगातार मुझे पूर्णिया के हर समाज के लोगों का सम्मान और आशीर्वाद मिल रहा है. इसके लिए मैं खुद को भाग्यशाली मानता हूं. हम उम्मीद करते हैं कि हम सब मिलकर पूर्णिया की पहचान को और आगे तक ले जायेंगे. एक अच्छी व्यवस्था बनाएंगे. इसमें अधिवक्ता संघ के साथ साथ अन्य सामाजिक संगठनों की भूमिका भी महत्वपूर्ण है. उन्होंने कहा कि पूर्णिया में न्याय व्यवस्था को दुरुस्त करना है. सम्मान समारोह के दौरान अधिवक्ताओं की भावनाओं और उनकी समस्याओं को समझने का भी अवसर मिला है. सभी लोगों को उन पर भरोसा है और उनका भरोसा मेरे लिए कर्तव्य है. उसे पूरा करने के लिए मैं सबकुछ करने को तैयार हूं. उन्होंने अधिवक्ता संघ के सदस्यों को विश्वास दिलाया कि वे जनता की आवाज को संसद में मजबूती से उठाएंगे और उनके हितों की रक्षा के लिए निरंतर काम करेंगे. फोटो- 9 पूर्णिया 13- सांसद को सम्मानित करते जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें