संवाददाता, पटना
नीट यूजी व नेट परीक्षा में हुई धांधली का विरोध करते हुए आइसा के बैनर तले छात्रों ने मंगलवार को पटना कॉलेज परिसर में जमकर प्रदर्शन किया. छात्रों ने नीट को दोबारा आयोजित करने की मांग करते हुए राज्यव्यापी हड़ताल का भी आह्वान किया. विरोध प्रदर्शन में शामिल आइसा राज्य अध्यक्ष प्रीति व राज्य सचिव सबीर ने कहा कि मौजूदा समय में देश के मेडिकल क्षेत्र के उच्च शिक्षण संस्थान में हो रही लूट और भ्रष्टाचार से नीट अभ्यर्थी को शारीरिक आर्थिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा है. वंचित वर्ग के विद्यार्थियों को साजिश के तहत उच्च शिक्षा से दूर करने के लिए षड्यंत्र किया जा रहा है. लेकिन केंद्र सरकार इन्हें न्याय देने में विफल और नीट अभ्यर्थी पर पुलिसिया दमन का कहर ढहा रही है. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार के अधीन 30 लाख से अधिक पद रिक्त हैं, लेकिन सरकार इन पदों पर बहाली नहीं करना चाहती है. ऐसे में एनटीए को खत्म करने, नीट 2024 को दोबारा करवाने को लेकर देश भर में आंदोलन हो रहा है. मौके पर आइसा नेता श्रुति, आकाशा, हेमंत, आजाद, रुबी समेत अन्य छात्र मौजूद रहे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है