20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अलग-अलग जगहों से 24 लीटर शराब के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार

पुलिस ने अलग-अलग जगहों से छापेमारी के दौरान तीन शराब तस्करों को गिरफ्तार किया साथ ही एक बाइक भी जब्त की.

लखीसराय. उत्पाद पुलिस लगातार शराबियों व शराब तस्करों के खिलाफ छापेमारी कर रही है. इसी क्रम में पुलिस ने अलग-अलग जगहों से छापेमारी के दौरान तीन शराब तस्करों को गिरफ्तार किया साथ ही एक बाइक भी जब्त की. जिनके पास से कुल 24 लीटर महुआ शराब बरामद किया है. वहीं पुलिस ने शराब के नशे में चार नशेड़ियों को भी पकड़ा है. इस संबंध में जानकारी देते हुए उत्पाद पुलिस के अवर निरीक्षक गुड्डू कुमार ने बताया कि जिले के चानन थाना क्षेत्र अंतर्गत गोवर्धा मोड़ से चानन थाना क्षेत्र के मननपुर बाजार वार्ड नंबर नौ निवासी साधु साव के पुत्र सह बाइक चालक रोशन कुमार तथा बाइक पर सवार संग्रामपुर वार्ड नंबर आठ निवासी कमलेश्वरी महतो के पुत्र विनय कुमार को चार लीटर महुआ शराब के साथ गिरफ्तार किया. साथ ही उनकी बाइक भी जब्त कर ली. वहीं टाउन थाना क्षेत्र के पुरानी बाजार से वार्ड नंबर नौ निवासी स्व. राजेंद्र मंडल के पुत्र टुनटुन मंडल को 20 लीटर महुआ शराब के साथ गिरफ्तार किया गया. इसके साथ ही चानन थाना क्षेत्र के कुंदर डैम से जमुई थाना क्षेत्र के जमुई के ही महसौरी चौक निवासी स्व. जागो मांझी के पुत्र निरुपाल मांझी, महसौरी चौक वार्ड नंबर 11 निवासी स्व. बैजनाथ मांझी के पुत्र गुड्डू मांझी, जमुई के ही राजपुरा वार्ड नंबर 15 निवासी स्व. रामखेलावन मांझी के पुत्र कादर मांझी तथा उसी गांव के स्व. ऐतवारी मांझी के पुत्र गारहो मांझी को नशे की हालत में गिरफ्तार किया गया. सभी की मेडिकल जांच के उपरांत मंगलवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.

35 लीटर महुआ शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार, भेजा जेल

सूर्यगढ़ा. सूर्यगढ़ा पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर मंगलवार की सुबह नगर परिषद क्षेत्र के मानुचक बिंद टोली गांव से बाइक सवार शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है. शराब तस्कर की पहचान सूर्यगढ़ा प्रखंड के मोहम्मदपुर पंचायत अंतर्गत खेमतरनी स्थान निवासी दामोदर यादव का पुत्र कन्हैया यादव के रूप में हुई. तलाशी के क्रम में पुलिस में शराब तस्कर के पिट्ठू बैग से 25 लीटर महुआ शराब तथा बाइक की डिक्की से 10 लीटर महुआ शराब जब्त किया. मामले को लेकर एसआइ रामबाबू राय के लिखित बयान पर सूर्यगढ़ा थाना में कांड संख्या 220/24 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी है. पुलिस ने शराब तस्कर को जेल भेज दिया. थानाध्यक्ष भगवान राम ने बताया कि शराब तस्कर पहले भी जेल जा चुका है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें