20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

करेंट से किसान की मौत

करेंट से किसान की मौत

सहरसा. खेत में पटवन के दौरान 40 बर्षीय किसान की करेंट लगने से मौत हो गयी. मृतक के भाई अजीत यादव ने बताया कि सोनवर्षा राज प्रखंड के खजुराहा वार्ड नंबर 10 परवाहा टोला निवासी अमरेश यादव अपने खेत में धान का बिचड़ा लगाया था. जिसमें बारिश के कारण पानी लग गया था. बिचड़ा पानी में डुब गया था. खेत से पानी निकालने के लिए अमरेश यादव मोटर लगा कर खेत से पानी निकाल रहा था. उस दौरान बिजली के चपेट में करेंट आ गया. बगल के खेत में काम कर रहे लोगों ने बिजली कनेक्शन काट कर आनन-फानन में सदर अस्पताल में भर्ती कराने के लिए वाहन से सहरसा आने के दौरान रास्ते में मौत हो गयी. परिजन का रो-रो कर बुरा हाल है. सरपंच के निधन पर परिजन से मिल मुखिया ने किया शोक संवेदना व्यक्त नवहट्टा. प्रखंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत मुरादपुर के वर्तमान सरपंच भुलर राम का निधन होने से परिवार सहित गांव में शौक का माहौल है. भुलर राम नौ बर्ष से लगातार सरपंच एवं पूर्व मे 2006 से 2011 तक मुखिया भी रह चुके थे. राजनीति मेंं आने से पूर्व राज्य सरकार के अंचल चिकित्सा सहायक के पद से सेवानिवृत्त हुए. सरपंच के निधन पर मुखिया राहुल झा शोकाकुल परिवार से मिलकर शोक संवेदना व्यक्त किया. मुखिया राहुल झा ने कहा कि सरकारी सेवा से सेवानिवृत्त होकर भूलन राम राजनीति कि दुनिया में आकर समाज सेवा की. उनके निधन से परिवार सहित पंचायत वासियों में शोक की लहर है. दुख प्रकट करने वाले में सुनील ठाकुर, मोहन राम, शंभू राम, देवनारायण चौधरी, भागवत शर्मा, चोचाय शर्मा, शिवनाथ राम, नुनुलाल राम, मोहन राम, कुनाल चौधरी सहित सैंकड़ो ग्रामीण मौजूद थे. ……………………………… स्थानांतरित राजस्व कर्मचारियों को हल्का आवंटित सोनवर्षाराज . जिलाधिकारी द्वारा तीन जूलाई को सोनवर्षाराज अंचल में स्थानांतरित राजस्व कर्मचारियों को क्षेत्र में हल्का आवंटित कर दिया गया है. सीओ सौरभ कुमार द्वारा आवंटित हल्का में विपिन कुमार को लगमा, नीरज कुमार को अतलखा, बिटेश्वर कुमार को सरौनी मधेपूरा, चितेन्द्र नारायण को बड़गांंव व सोहा, नीरज कुमार को सोनवर्षा, रघुवर कुमार को विराटपूर, सुनील कुमार पंडित को पडंड़िया एवं विपिन कुमार को खजुराहा का प्रभार देते जल्द से स्थानांतरित नवपदस्थापित कर्मचारी को अपना प्रभार देने का निर्देश दिया है. साथ ही सीओ ने नवपदस्थापित राजस्व कर्मचारी नीरज कुमार को प्रभारी अंचल निरीक्षक की जिम्मेदारी सौंपी है. ………………………………… सांप हाथ में लिपटने महिला हुई बेहोश सहरसा. सदर थाना क्षेत्र के मत्स्यगंधा में महिला के हाथ में विषैला सांप लिपटने से डर कर बेहोश होने का मामला सामने आया है. सूचना पर डायल 112 द्वारा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. महिला का नाम रुना देवी पति रितिक पासवान बताया जा रहा है. महिला महिषी की रहने वाली है. जो मत्स्यगंधा के निकट रहकर मजदूरी करती है. बताया जाता है कि महिला बोरा उठा रही थी कि विषैला सांप बोरा में था. बोरा उठाने के दौरान महिला के हाथ में सांप लिपट गया. डर के मारे महिला बेहोश हो गयी. महिला का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. ………………………………… बर्षा शुरू होते हीं डायरिया का बढ़ने लगा प्रकोप सौरबाजार . बर्षात शुरू होने के साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में डायरिया का प्रकोप बढ़ने लगा है. अस्पताल में भी इस तरह के मरीजों की संख्या में इफाजा होने लगा है. खासकर ग्रामीण क्षेत्र के निम्न वर्गीय लोगों पर इसका ज्यादा प्रभाव होता है. मंगलवार को ओपीडी में मरीजों को देख रहे आयुष चिकित्सक डॉ सुशील कुमार ने बताया कि इस समय अस्पताल आने वाले ज्यादातर मरीज दस्त व बुखार से पीड़ित रहते हैं. जिसे उचित इलाज एवं सलाह देकर भेजा जाता है. सौरबाजार प्रखंड स्तरीय समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में सरकार द्वारा डायरिया से निपटने की सारी व्यवस्था उपलब्ध कराई गयी है. यहां के चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अमित कुमार ने बताया कि बर्षात के समय में लोगों को भोजन एवं पानी पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है. हमेशा ताजा एवं सुपाच्य भोजन करने का प्रयास करना चाहिए. साथ ही पीने का पानी शुद्ध एवं ताजा होना चाहिए. हो सके तो फिल्टर किया हुआ पानी पीने का प्रयास करना चाहिए. दस्त एवं उल्टी आता है तो तुरंत अस्पताल पहुंचकर चिकित्सकों से सलाह लेनी चाहिए. ……………………………… बाढ के पानी में डूबने से तीन वर्षीय बालक की हुई मौत महिषी. क्षेत्र के ऐना पंचायत के भाव टोला निवासी दिलो बिंद का तीन वर्षीय पुत्र मिसाईल का घर के बगल में बाढ़ के पानी में डूबने से निधन हो गया. मिली जानकारी अनुसार खेलने के दौरान बालक का पैर फिसल गया व डूबता चला गया. परिजनों ने बेहोशी के आलम में उसे सीएचसी लाया. जहां मौजूद चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. स्थानीय मुखिया सुनीता देवी, प्रतिनिधि अशोक राय, पूर्व मुखिया सत्य नारायण शर्मा सहित अन्य ने अंचल प्रशासन से परिजन को मुआवजा भुगतान किये जाने की मांग की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें