Bihar By Election रूपौली विधानसभा उप चुनाव (Rupauli By-Elections) को लेकर बिहार राजनीतिक पारा चढ़ा हुआ है. इस सीट पर 10 जुलाई (बुधवार) को मतदान होना है. पूर्णिया लोकसभा के तहत आने वाली रूपौली विधानसभा उपचुनाव में जदयू ने कलाधर मंडल को अपना प्रत्याशी बनाया है. वहीं आरजेडी ने जदयू छोड़कर आरजेडी में आयी बीमा भरती को अपना प्रत्याशी बनाया है. जदयू प्रत्याशी के पक्ष में यहां सीएम नीतीश कुमार समेत कई सीनियर नेता आए थे. इधर, बीमा भारती के चुनाव प्रचार के लिए तेजसावी यादव के साथ साथ आरजेडी के सीनियर नेताओं ने सभा किया था. पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव ने भी बीमा भरती के पक्ष में लोगों को मतदान करने का आग्रह किया था.
राजद ने बीमा भारती को अपना उम्मीदवार बनाया
सामाजिक समीकरण के हिसाब से यहां पर दोनों ओर से करीब 21 टीम को मैदान में उतारा गया था. इनमें सभी वर्गों को प्रतिनिधित्व देते हुए लोग शामिल थे. ये अपने अपने प्रत्याशी के पक्ष में मतदाताओं से वोट करने की अपील किया है. राजद ने अपने उम्मीदवार बीमा भारती के पक्ष में चुनाव प्रचार के लिए सभी विधायकों को पंचायत वार उतारा था. 2020 के विधानसभा चुनाव में रूपौली की सीट जदयू की झोली में गयी थी और यहां से बीमा भारती चुनाव जीत कर विधानसभा पहुंची थी. बाद के दिनों में बीमा भारती ने जदयू और विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा देकर राजद में शामिल हो गयी. राजद ने उन्हें पूर्णिया लोकसभा का उम्मीदवार भी बनाया. इनके इस्तीफे के कारण खाली सीट पर उप चुनाव कराया जा रहा है.