रानीश्वर. प्रखंड क्षेत्र के कई जगहों पर सड़क किनारे बिजली खंभा के बदले बांस व लकड़ी के सहारे बिजली तार खींच कर बिजली कनेक्शन लिया गया है. आंधी से बांस या लकड़ी का खंभा सड़क किनारे गिर जाने से दुर्घटना होने की आंशका जतायी जा रही है. रघुनाथपुर बरमसिया पथ पर आसनबनी बाजार के आगे नीचे टोला में कुछ बिजली उपभोक्ताओं ने बांस का खंभा सड़क किनारे गाड़ कर बिजली कनेक्शन के लिए अपने घरों तक बिजली तार पहुंचाया है. उधर, रघुनाथपुर से नांदना जाने वाले सड़क किनारे रघुनाथपुर हाटतला से पाॅल्टी फार्म तक बिजली पहुंचाने के लिए लकड़ी का खंभा गाड़ा गया है. जबकि दुमका-सिउड़ी सड़क के किनारे सादीपुर विद्युत सबस्टेशन के नजदीक से चकेरदाना के समीप एक घर में बिजली कनेक्शन के लिए सड़क किनारे पेड़ों पर बिजली तार खींच कर ले जाया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है