27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाबू दिनेश सिंह विवि ने कराया 11 जोड़ों का सामूहिक विवाह

बाबू दिनेश सिंह विवि ने कराया 11 जोड़ों का सामूहिक विवाह

बाबू दिनेश सिंह विश्वविद्यालय गढ़वा के कुलाधिपति दिनेश प्रसाद सिंह ने मंगलवार को 11 वर-वधुओं का सामूहिक विवाह का आयोजन महुआडांड़ के सोहरपाट में किया. अवधूत भगवान राम नि:शुल्क सामूहिक विवाह समिति प्रयागराज सामूहिक विवाह के बैनर तले पूरा विवाह संस्कार छत्तीसगढ़ के रायगढ़ स्थित बनौरा आश्रम के प्रियदर्शी रामजी महाराज के निर्देशन में संपन्न हुआ. सामूहिक विवाह के सूत्रधार सुधीर भैया के दिवंगत होने के बाद भी यह कार्यक्रम जारी है. सामूहिक विवाह कार्यक्रम में 11 जोड़ों का विवाह उनके रीति-रिवाज के अनुसार प्रियदर्शी रामजी महाराज के निर्देशन में संपन्न कराया गया. इसमें रामजी महाराज के अलावे बाबू दिनेश सिंह विश्वविद्यालय के कुलाधिपति सह सामूहिक विवाह समिति के अध्यक्ष दिनेश प्रसाद सिंह, समिति के उपाध्यक्ष रंजीत सिंह सहित अन्य लोग उपस्थित थे. विवाह कार्य पूर्वाह्न 11 बजे से शुरू होकर अपराह्न करीब 2.30 बजे तक चला. विवाह के उपरांत नव-विवाहित जोड़ों को प्रियदर्शी रामजी महाराज एवं दिनेश प्रसाद सिंह ने उपहार स्वरूप 58 प्रकार के घरेलू सामान दिये. इनमें बक्सा, पलंग, साईकिल, कुर्सी, टेबल, पंखा, बर्तनसेट, गद्दा, तकिया व रजाई सहित अन्य सामान शामिल थे. कार्यक्रम को सफल बनाने में रेहला के रंधीर कुमार सिंह, मनोज कुमार सिंह, धीरज कुमार सिंह, कृपा शंकर सिंह, अजय कुमार सिंह व राजीव कुमार सिंह ने सक्रिय योगदान दिया.

सामूहिक विवाह का आयोजन होता रहेगा : इस अवसर पर सामूहिक विवाह समिति के अध्यक्ष दिनेश प्रसाद सिंह ने कहा कि सामाजिक कल्याण कार्य निरंतर होता रहेगा. उन्होंने कहा कि सामूहिक विवाह का मुख्य उद्देश्य समाज में व्याप्त दहेज प्रथा जैसी कुरीतियों को जड़ से समाप्त करना है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें